Aapnu Gujarat
ગુજરાત

१५-१८÷ आर्थिक आंदोलन लोलीपोप नहीं होना चाहिए : हार्दिक

पास के कन्वीनर और पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल का २५ अगस्त से अनिश्चितकालीन उपवास की तारीख निकट आ रही है इसके पहले रविवार को हार्दिक पटेल का आर्थिक आंदोलन मुद्दे पर बयान सामने आया है, इसे लेकर गुजरात की राजनीति में हलचल तेज हो गई है । हार्दिक पटेल ने अपने बयान में बताया है कि, यदि हमें आर्थिक स्तर पर भी आरक्षण दिया जाएगा तो मैं आंदोलन बंद कर दूंगा । १५ से १८ फीसदी आर्थिक आंदोलन लोलीपोप साबित नहीं होना चाहिए । आर्थिक दृष्टि से सभी समाज को आरक्षण विचार को समर्थन मिलना चाहिए । हार्दिक पटेल समाज के सभी वर्गों को आर्थिक आरक्षण का लाभ देने का विकल्प को भी मंजूरी देने की बात की । गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन में फिर से तेजी लाने के लिए पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति ने काम शुरू कर दिया है । गत दिन पास कन्वीनरों की अहमदाबाद में बैठक हुई थी । जिसमें २५ अगस्त को उपवास आंदोलन के बारे में विचार-विमर्श किया गया था । इतना ही नहीं, इस बारे में रणनीति और जरूरी कदम की रूपरेखा भी निश्चित की गई । पहले से ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने स्पष्ट कर दिया है कि, २५ अगस्त को उपवास होकर ही रहेगा । पुलिस मंजूरी नहीं देगी तो हाईकोर्ट में जायेंगे । हालांकि कोई अव्यवस्था नहीं हो इसका ध्यान रखा जाएगा और जहां झुकना होगा वहां झुकेंगे । उल्लेखनीय है कि आगामी २५ अगस्त से पास के कन्वीनर और पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल द्वारा पाटीदार आरक्षण और राज्य में किसानों के कर्ज के मुद्दे को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर जाने की पहले से ही घोषणा की गई है तब रविवार को हार्दिक पटेल द्वारा आर्थिक आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को लेकर फिर से राजनीति में हलचल तेज हो गई है ।

Related posts

शादी की खरीदी करने जा रहे कपल की पांच लाख की चोरी

aapnugujarat

૨૬મીએ મન કી બાત ચાય કે સાથ કાર્યક્રમનું આયોજન : ભુપેન્દ્ર યાદવ

aapnugujarat

બીબીસી સોસાયટીમાં સ્ટેટ લેવલે ડાયરેક્ટર પદની નિમણુક કરાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1