Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मूंगफली घोटाले में बड़ी मछली को गिरफ्तार करना बाकी : धानाणी

मूंगफली घोटाले के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी के नेता परेश धानाणी ने राजकोट में शापर जीआईडीसी गोदाम के बाहर प्रतीक उपवास पर बैठकर रविवार को लगातार तीसरे दिन किसानों के लिए उनकी लड़ाई जारी रखी गई । राज्यभर में भारी सनसनी मचानेवाले पेढला मूंगफली घोटाले में गत दिन पुलिस द्वारा नाफेड के चेयरमैन के भतीजा सहित २२ आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को विपक्षी पार्टी के नेता परेश धानाणी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, पहले मूंगफली के पांच गोदाम जल गये इसका फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सरकार अभी तक जारी नहीं कर सकी है । अब पेढला प्रकरण में तो दवाब में आकर सरकार ने बड़े लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है । यह घोटाले में शामिल रहे अभी बड़ी मछलियों को गिरफ्तार करना बाकी है । ऐसा कहकर धानाणी ने सरकार के बड़ी मछलियों पर सीधा संकेत किया गया । उन्होंने आगे बताया है कि, गत दिन मुझे ध्यान आया कि रामराज्य गोदाम में आग लगी इसके सप्ताह पहले रात में कई ट्रक मूंगफली बाहर जाती थी । मूंगफली का तेल कहां गया यह सरकार को घोषणा करना चाहिए । इतना ही नहीं ४.५ लाख टन मूंगफली बेच देने का सरकार दावा करती है कई ओइलमिलरों पर दवाब करके अनिच्छा से कम कीमत पर बेचा गया है । सरकार विरूद्ध नहीं बोलने के कारण व्यापारियों ने यह मूंगफली की खरीदी की थी । बाकी रही मूंगफली में कितनी मिट्टी है इसकी जांच करने की मांग भी उन्होंने की थी । उल्लेखनीय है कि, शापर में गत तारीख ६ मई को ४ करोड़ से भी ज्यादा की कीमत की मूंगफली जलकर खाक हो गई थी । जिसकी प्राथमिक जांच राजकोट ग्रामीण को सौंपी गई । बाद में यह जांच सीआईडी क्राइम को सौंपी गई थी । इस केस में अभी तक एक भी शख्स को गिरफ्तार नहीं किया गया है । आगामी ६ अगस्त को यह घटना को ९० दिन पूरा हो रहा है अभी भी इस घटना के एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ।

Related posts

એકસેલન્ટ યુવક મંડળ દ્વારા 1000 થી વધુ વૃક્ષોનું વાવેતર કરાશે

editor

नरोडा दहेगाम रोड पर स्थित विठ्ठल सिटी फ्लेट के डायरेक्टर और उनकी पत्नी के विरूद्ध में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई

aapnugujarat

વધુ ઉમેદવાર હોય તેવી સીટ વધારાના બબ્બે બેલેટ યુનિટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1