Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लॉ गार्डन खाने-पीने बाजार के व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन

शहर के लॉ गार्डन क्षेत्र में स्थित वर्षों पुराने खाने-पीने बाजार पर फिलहाल में एएमसी ने बुलडोजर चलाने के बाद घर के गुजारे बिना के कई व्यापारियों-दुकानदारों और फूटपाथ वालों द्वारा रविवार को लॉ गार्डन क्षेत्र की इस गली में लिखे गए बैनरों, प्लेकार्ड के साथ विरोध प्रदर्शन और धरना आयोजित किया गया । खाने-पीने बाजार के कई दुकानदारों -व्यापारियों फेरिया वालों ने अपना खाने-पीने का बाजार पहले के जैसे हररोज के अनुसार चालू करने की मंजूरी देने के लिए एएमसी प्रशासन से अनुरोध किया गया । हाथ में विभिन्न संदेश के साथ बैनरों -प्लेकार्ड के द्वारा व्यापारियों -दुकानदारों ने एएमसी प्रशासन से अनुरोध किया है कि, खाने-पीने के इस बाजार के साथ जुड़े हुए पांच हजार से ज्यादा व्यक्तियों के गुजारे पर असर हुआ है । लॉ गार्डन खाने-पीने का बाजार है जो ट्राफिक को बाधा रूप नहीं था, फिर भी इस पर बुलडोजर चलाया गया है, जिसके कारण उनका गुजारा छीना गया है । अब उनका घर का गुजारा कैसे होगा इसके साथ ही उन्होंन लॉ गार्डन खाने-पीने का बाजार फिर से शुरू करने की मांग की थी । उल्लेखनीय है कि शहर के लॉ गार्डन के पास स्थित देश की दूसरे नंबर की सबसे स्वच्छ फूड स्ट्रीट माना जाता खाने-पीने बाजार पर हाल में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से बुलडोजर चला दिया है वर्षों से शहर के लोग यहां देर रात को खाने के लिए आते थे, और यहां कई फूड स्टोल्स स्थित थे ।
जिसके कारण यहां ट्राफिक सी काफी समस्या होती थी । हालांकि पार्किंग की कोई भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने से रास्ते पर ही ट्राफिक और पार्किंग की समस्या पैदा होती थी । इसी वजह से वहां से जाते वाहनचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था । हाल में फूड सेफ्टी एंड स्टान्डर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने खाने की गली को क्लीन स्ट्रीट फूड हब प्रॉजेक्ट के तहत दूसरे नंबर की सबसे स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब का अवॉर्ड दिया गया था ।

Related posts

शहर में सब्जियों की कीमत में भारी वृद्धि दर्ज की गई

aapnugujarat

દિગ્વિજય લાયન્સ ફાઉ. દ્વારા અદ્યતન સંકુલનું લોકાર્પણ થશે

aapnugujarat

ડીસા ખાતે લિંબચ યુવા સંગઠન દ્વારા ચિંતન શિબિરનું આયોજન કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1