Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में सब्जियों की कीमत में भारी वृद्धि दर्ज की गई

शहर की सब्जी में भारी वृद्धि होने से महिलाओं का बजट बिगड़ गया है । एक महीने पहले ही जो टमाटर सिर्फ ३० से ४० रुपये किलो मिलता था इसकी कीमत अब बढ़कर १०० रुपये से १२० रुपये हो गया है । गुजरात और महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश की वजह से सब्जी की बुवाई को नुकसान हुआ है । जिसके कारण सब्जी की आय का आपूर्ति कम होने पर कीमत में भारी वृद्धि हो गई है । अब सब्जी की कीमत कम हो इसके लिए महिलाओं को महीने से ज्यादा समय इंतजार करना पड़ेगा । इस बारे में एपीएमसी के सेक्रेटरी दीपक पटेल ने बताया है कि फसल को नुकसान होने के अलावा दूसरे राज्य से होती टमाटर सहित की आय में ट्रान्सपोर्टेशन का खर्च बढ़ने की वजह से महंगी पड़ती है । नई सब्जी आने में महिने से ज्यादा समय लग सकता है । सामान्य रूप से हरएक चीज में इस्तेमाल होते टमाटर की कीमत में भारी वृद्धि हुई है । महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओले गिरने के कारण टमाटर के फसल को नुकसान हो गया है । हाल में सिर्फ कर्नाटक से टमाटर की आय हो रही है । सिर्फ टमाटर नहीं, मिर्ची और धनिया की कीमत भी प्रतिकिलो १०० रुपये पहुंच गया है । सब्जी के होलसेल व्यापारी मनुभाई सोलंकी ने बताया है कि उत्तर और मध्य गुजरात सहित महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के कारण सब्जी की फसल नुकसान होने के अलावा इसमें बीमारी लगने से आय में कमी हुई है । इसी वजह से कीमत बढ़ गई है । शहर की खुदरा मार्केट में मिलती सब्जी की कीमत औसत प्रतिकिलो ७० से १२ तक पहुंच गई है । (शेष पीछे)शहर..(आगे का शेष)

Related posts

शहर के गुरूकुल क्षेत्र में आंगडिया की पहचान बताकर चोर १.३१ करोड़ रुपये ले गया

aapnugujarat

ડીસા-મંડાર હાઈવે પર એક સાથે અનેક વાહન ટકરાઈ જતા ચારના મોત

aapnugujarat

આધુનિક સુવિધાયુકત ૧૧ કોમ્યુનિટી હેલ્થ સેન્ટર હશે : પેરામેડિકલ સભામાં મેયર ગૌતમ શાહની જાહેરાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1