Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर के गुरूकुल क्षेत्र में आंगडिया की पहचान बताकर चोर १.३१ करोड़ रुपये ले गया

शहर के गुरूकुल क्षेत्र में गार्मेन्ट का शो-रुम वाली महिला व्यापारी को चोर आंगडियावाला के तौर पर पहचान बताकर आंगडिया के १.३१ करोड़ रुपये लेकर फरार हो जाने की शिकायत अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई है । महिला व्यापारी के सूरत के व्यापारी ने आंगडिया की जानकारी देकर आंगडिया में ८३.८४ लाख भेजने के लिए बताया गया था, जिसकी वजह से ८३.८४ लाख और अहमदाबाद के ही एक व्यापारी के ४८ लाख रुपये आंगडिया करने के लिए चोर को दिया था । क्राइम ब्रांच ने फिलहाल इस बारे में आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार भाडज गांव में स्थित इश्वरचरण सोसायटी में रहते छायाबहन विष्णुभाई पटेल गुरूकुल में सीपी ६० के नाम पर गार्मेन्ट के शो-रुम द्वारा व्यापार करती है । सूरत में रहते संदीपभाई के साथ छायाबहन को पांच वर्ष से पैसे का लेनदेन चलता है । १२ सितम्बर को संदीपभाई ने सीजीरोड पर स्थित बंधन बैंक में आरटीजीएस किया था ।उन्होंने ३१ लाख रुपये प्रहलादनगर में स्थित अपनी ऑफिस में भेजने के लिए कहा था जबकि बाकी के ८३.८४ लाख रुपये आंगडिया के द्वारा चुकाने के लिए कहा गया था । संदीपभाई ने पी. विजय नाम का आंगडिया और मोबाइल नंबर लिखकर दूसरे दिन भेजने के लिए कहा गया था । छायाबहन के पुत्र भाविन ने ३१ लाख रुपये प्रहलादनगर में स्थित उनकी ऑफिस में भेज दिया गया था । दूसरे दिन पी. विजय नाम के आंगडियावाला ने फोन करके पैसे की वसूली की थी । छायाबहन ने शाम को पांच बजे पैसे देने का कहकर पीढी का पता मांगा गया था । छायाबहन को अहमदाबाद में ही ४८ लाख रुपये का आंगडिया करने की वजह से पी. विजय आंगडियावाला को फोन करके ४८ लाख रुपये का आंगडिया ले जाने के लिए कहा था शाम को भाविन ने आंगडियावाला को बंधन बैंक में बुलाकर ४८ लाख रुपये और ८३.८४ लाख रुपये मिलाकर १.३१ करोड़ रुपये प्लास्टिक की बैग में दिया था ।

Related posts

હિંમતનગરમાં ચાઈનીઝ પ્રોડક્ટ ન વેચવા વેપારીઓને અપીલ

editor

વસાઇ ગામ પાસે ઇકો કારની ટક્કરથી બે મહિલાનાં મોત

editor

મહિલા વ્યાજખોરની હત્યાના મામલે થયેલો નવો ખુલાસો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1