Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नरोडा दहेगाम रोड पर स्थित विठ्ठल सिटी फ्लेट के डायरेक्टर और उनकी पत्नी के विरूद्ध में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई

शहर के नरोडा दहेगाम रोड पर स्थित विठ्ठल सिटी फ्लेट के डायरेक्टर और उनकी पत्नी के विरूद्ध में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई है । बेंगलुरु में रहती एक शादीशुदा युवती ने २५ लाख रुपये में दो फ्लेट बुक कराया था । जिस फ्लेट को बिल्डर ने उच्च कीमत पर किसी दूसरे को बेच दिया था । बिल्डर ने युवती की तीन वर्ष से फ्लेट का पजेशन और दस्तावेज नहीं करके देने पर समग्र मामला सामने आया है । सीजी रोड पर स्थित शान्तनु फ्लेट में रहते राकेशचंद्र कुसुमचंद्र शाह ने नरोडा पुलिस स्टेशन में बिल्डर के विरूद्ध में धोखाधड़ी की शिकायत की है । राकेशचंद्र की पुत्री अनेरी की शादी बेंगलुरु में हुई थी । वर्ष २०१३ में अनेरी ने नरोडा दहेगाम रोड पर स्थित विठ्ठल वोल सिटी में दो फ्लेट बुक कराया था । विठ्ठल कन्ट्रक्शन के डायरेक्टर धर्मेशभाई कांतिलाल पटेल (निवासी-४०२ विठ्ठल द मोल इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मोटेरा) और उनकी पत्नी ज्योतिबहन को दो फ्लेट के २५ लाख रुपये चुका दिए थे । धर्मेशभाई ने अनेरी को दो फ्लेट एलोटमेन्ट का लेटर देकर ६ महीने में फ्लेट का पजेशन देने के लिए आश्वासन दिया था । आज दिन तक धर्मेशभाई ने फ्लेट का पजेशन और दस्तावेज नहीं करके देने से अनेरी तथा उनके पिता राकेशचंद्र ने जांच शुरू की थी इसी दौरान पिता पुत्री को जानकारी मिली की धर्मेशभाई और उनकी पत्नी ज्योतिबहन ने दो फ्लेट किसी दूसरे व्यक्ति को उच्च कीमत पर बेचकर पशेजन दे दिया था ।

Related posts

વિધાનસભા સત્રના પહેલા જ દિવસે રૂપાણી રાજીનામુ આપે તેવી માંગ સાથે સુત્રોચ્ચાર

aapnugujarat

લોકડાઉનના સમય દરમ્યાન ભક્તોને ભગવાન સાથે જોડવા માટે શ્રી સોમનાથ ટ્રસ્ટ દ્વારા નવી ડીઝીટલ સેવા દ્વારા ઇ-સંકલ્પ કરાવવાનો પ્રારંભ..

editor

ચંદનચોરોને પકડનાર ગુજરાતના નાગરિકોને ગેમીએ આપ્યાં ૩ લાખના ઇનામ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1