Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश : वापी में हालत बदतर

दक्षिण पश्चिम मोनसून गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच गया है और मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा है । दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को मूसलाधार बारिश जारी रहा था । सोमवार को अंकलेश्वर, तापी, धरमपुर, नेत्रंग, जूनागढ़, पोरबंदर, द्वारका सहित के क्षेत्रों में बारिश दर्ज किया गया था । दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन के दौरान मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है । जिसके प्रशासन सावधान हो गया है । दक्षिण गुजरात प्रदेश, सौराष्ट्र, दीव, दमण, दादरानगर हवेली में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी प्रशासन द्वारा जारी किया गया है । दूसरी तरफ अहमदाबाद में बारिश होने की चेतावनी दी गई है । दक्षिण गुजरात प्रदेश, सौराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों पर मोर्निंग अपर एयर सायक्लोनिक सरक्युलेशन की स्थिति पैदा हो गई है । जिसकी वजह से ज्यादा बारिश की संभावना है । सौराष्ट्र के जिन हिस्सों में बारिश हुई है इसमें पोरबंदर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, महुवा शामिल है । दूसरी तरफ गुजरात प्रदेश में बारिश दर्ज किए गए होने की रिपोर्ट मिली है । वापी तथा आसपास के क्षेत्रों में २४ घंटे में १७ इंच से ज्यादा बारिश होने से चारों तरफ जलबंबाकार की स्थिति पैदा हो गई है । जनजीवन पर संपूर्ण रूप से ठप हो गया है । चालू बारिश के बीच अधिकारी बचाव और राहत काम में लगे हुए है । वापी तथा आसपास के क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है । लोगों की स्थिति बदतर हो चुकी है । वापी रेलवे अन्डरब्रिज, चला, केवडी, दमण रोड, डुंगराडुंगरी, इमरानगर जैसे क्षेत्र में पानी भर गया है ।

Related posts

પાવીજેતપુર તાલુકામાં એન્ટીલેપ્રસી પખવાડિયાની ઉજવણી કરવામાં આવી

aapnugujarat

અમદાવાદ જિલ્લામાં લાઈફ લાઈન ઈ.સી.જી. પ્રોજેક્ટ અંતર્ગત ૪૦ પ્રાથમિક આરોગ્ય કેન્દ્ર દ્વારા ૧૦ હજાર ઈ.સી.જી. કરાયા

aapnugujarat

ચાંદલોડિયામાંPSIએ સર્વિસ રિવોલ્વરથી કરેલ આત્મહત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1