Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दलित सांसदो, विधायकों जरिए सरकार पर दबाव की तैयारी

दलितों द्वारा २ अप्रैल को बुलाए गए सफल बंद के बाद अब ९ अगस्त के बंद की तैयारियां की जा रही है । दलित ग्रुप एस-एसटी समुदाय से आने वाले सांसदों और विधायकों पर पार्टी लाइन से अलग हटकर अपने बंद को सफल बनाने के लिए साथ आने का दबाव बनाने की तैयारी कर रही है । पिछले दिनों एनडीए सरकार में सहयोगी पार्टी एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने इस मुद्दे पर सरकार से एससी-एसटी कानून को और सख्त करने और एनजीटी अध्यक्ष को हटाने की मांग की है । आयोजकों १३१ सांसदो और १००० से ज्यादा विधायकों को पत्र लिखकर कहेंगे कि वह आरक्षित सीटों का ही प्रतिनिधित्व करते है, इसलिए उनका अपने समुदाय के प्रति भी दायित्व है । ९ अगस्त को बुलाए गए बंद के लिए २० मांग की गई हैं । इनमें सबसे महत्वपूर्ण मांग यह है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी ऐक्ट में किए गए बदलावों को निरस्त करने के लिए ऑर्डिनेंस लाया जाए । बता दें कि २ अप्रैल को हुआ बंद इतने बड़े स्तर पर था कि सरकार को इसे संज्ञान में लेना पड़ा था । आंदोलन का आयोजन करने वाले ऑल इंडिया आंबेडकर महासभा के अशोक भारती ने बताया हम सिर्फ इतनी सी बात कह रहे हैं कि उन्हें अपने समुदाय का कर्ज चुकाना चाहिए । आयोजकों का मानना है कि यदि सांसदों और विधायकों पर दबाव बढ़ता है तो वह अपनी पार्टियो पर इस संबंध में कड़ा फैसला लेने का दबाव बना सकते है । इसके बाद जिग्नेश मेवानी और भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण जैसे नेताओं के आने से यह आंदोलन और बड़ा हो गया है । वहीं आयोजकों में से कुछ का मानना है कि कुछ नेता इसका राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं । अशोक भारती ने कहा, रामविलास पासवान न तो आयोजकों में हैं और न ही बंद पर उनका कोई नियंत्रण है । बिहार में भी उनकी कोई भूमिका नहीं है ।

Related posts

તમિલનાડુમાં ભાજપના બે નેતાએ લોકોને ૬૦૦ કરોડનો ચૂનો લગાવ્યો

editor

મોતની અફવાથી પરેશાન થયો સુરેશ રૈના

aapnugujarat

NRC और CAA के विरोध प्रदर्शन को लेकर शरद पवार का समर्थन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1