Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कॉर्पोरेशन पार्किंग स्पेस में ढाई गुना वृद्धि करेगी

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्र में २६ नये पेइड पार्किंग शुरू करने की योजना बनायी है । नये प्लोट में टू-व्हीलर के लिए ११७९७ और फॉर-व्हील के लिए २०२० मिलाकर अतिरिक्त की १३,८१७ पार्किंग स्पेस बनायी जाएगी । अभी की बात करे तो तीन मल्टिलेवल और ११ पार्किंग प्लोट में ३७९८ टू-व्हीलर और १६७१ कार पार्किंग के लिए जगह है । शहर में फिलहाल करीब ४६ लाख से ज्यादा वाहन है लेकिन पार्किंग की क्षमता सिर्फ २० हजार है । मणिनगर हीराभाई टावर के पास ११८३ टू-व्हीलर पार्किंग की केपेसिटीवाली पार्किंग बनेगी । अहमदाबाद शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है । इसके खिलाफ पार्किंग की अपर्याप्त व्यवस्था के कारण कई वाहन रास्ते पर अंधाधुंध पार्क हो रहे है । अहमदाबाद आरटीओ में रजिस्ट्रेशन हुए आंकड़े के अनुसार, अहमदाबाद शहर में ४६ लाख से ज्यादा वाहन है । इसके खिलाफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से २० हजार वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है । गुजरात हाईकोर्ट की तरफ से पहले दिए आदेश की वजह से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की (ओर) तरफ से २५ स्थलों पर फ्री पार्किंग की व्यवस्था की गई थी । जैसे कि कांकरिया, रिलीफ रोड, नवरंगपुरा बस स्टेन्ड, गोता-सरखेज ब्रिज नीचे, प्रहलादनगर गार्डन के सामने आदि भीड़भाड़ वाले स्थलों पर निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई थी । इसके अलावा सीजी रोड, सारंगपुर, लाल दरवाजा, जिला पंचायत सहित कई स्थलों पर पे एंड पार्क के कॉन्ट्राक्ट दिए गए हैं । अभी दूसरे स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था करने का आयोजन होने का सूत्रों ने बताया है । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के टोल फ्री नंबर १५५३०३ पर पार्किंग में अतिक्रमण के बारे में शिकायत कर सकते है यह म्युनि. कमिशनर विजय नेहरा ने बताया ।

Related posts

ઉત્તર ગુજરાતમાં ધુમ્મસનું રાજ

editor

૭ જુલાઈએ મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ અને ભાજપ પ્રદેશ પ્રમુખ સી.આર.પાટીલ દિલ્હી જશે

aapnugujarat

નોટબંધીના કારણે તમામ ચોરોએ કાળા નાણા સફેદ કર્યા છે : રાહુલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1