Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस की शर्मिंदगी की वजह बन रहा सिद्धारमैया का शक्ति प्रदर्शन

कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया न केवल कुमारस्वामी की गठबंधन की सरकार के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस के लिए भी चिंता की वजह बन गए हैं । कुमारस्वामी द्वारा पूर्ण बजट पेश करने पर नाखुशी जता रहे सिद्धारमैया की पार्टी विधायकों से हो रही मुलाकातें अब पार्टी हाइकमान के माथे पर भी बल डाल रही हैं ।
सरकार के विरोध में दूसरे विडियो क्लिप के वायरल होने के दूसरे दिन यानी बुधवार को सिद्धारमैया ने पार्टी के ८ विधायकों संग आधे घंटे की बैठक की । धर्मस्थल में हुई इस बैठक में कर्नाटक सरकार के दो मंत्री भी मौजूद थे । सिद्धारमैया की यह बैठक कांग्रेस की टॉप लीडरशिप के लिए शर्मिंदगी का विषय बन गई है ।
कर्नाटक से आने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी स्वीकार किया है कि उन्होंने वायरल हुआ विडियो देखा है । हालांकि उन्होंने इससे इन्कार किया कि इस पर पार्टी कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है । उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सिद्धारमैया से मुलाकात करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि उन्होंने किस संदर्भ में टिप्पणी की है । कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के चीफ और गठबंधन सरकार में डेप्युटी सीएम जी परमेश्वर पार्टी के भीतर बढ़ रही इस नाराजगी को ज्यादा तरजीह देते नजर नहीं आ रहे । उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि गठबंधन की सरकार पांच साल पूरे करेगी । उन्होंने कहा कि बाहर दूसरे लोग जो भी बात कर रहे हैं वह अप्रासंगिक है । सिद्धारमैया ने विधायकों से मुलाकात के लिए जो टाइमिंग चुनी उस पर भी शंकाएं खड़ी हो रही हैं । शेडयूल के मुताबिक सिद्धारमैया को गुरुवार को शांतिवन एएसडीएम कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी और यौगिस साइंस से डिस्चार्ज होना है । कांग्रेस के विधायकों के अलावा उन्होंने दो मंत्रियों शिवानंद पाटील (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय) और रमेश एल जरकीहोली (म्युनिसिपलिटीज ऐंड इनलैंड ट्रांसपॉर्ट) से भी मुलाकात की । यह मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी हुई है ।

Related posts

જન ધન ખાતામાં જનનું કલ્યાણ થયું, બેંક ઓફ બરોડાના ૨૫૦૦ લોકોનાં ખાતામાં રૂ.૧૦૭૦૦ જમા થયા

aapnugujarat

સુપ્રીમ કોર્ટમાં આર્ટિકલ ૩૫એ મામલે આ સપ્તાહે સુનાવણી થશે

aapnugujarat

મ.પ્ર.-રાજસ્થાનમાં કોંગ્રેસ સાથે જોડાણ ન કરવા માયાની જાહેરાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1