Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

विज्ञान संकाय : २९ मई से प्रवेश की प्रक्रिया शुरु होगी

कक्षा-११वीं विज्ञान संकाय की प्रवेश प्रक्रिया २९ मई से शुरू होगी । मिली जानकारी के मुताबिक छात्र ३१ मई तक स्कुल से फॉर्म लेकर उसे जमा करा सकेंगे । १ जून को प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की पहेली सूचि जारी होगी । दुसरी सूचि ४ जून को और तीसरी सूचि जरुरत पडने पर ६ जून के दिन जारी होगी । जिला शिक्षा अधिकारी अहमदाबाद शहर व ग्राम्य की ओर से सभी ११वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को निर्देश दिया है कि ११ वी साइंस संकाय की कक्षा मेें ६६ विद्यार्थियों को ही प्रवेश देना होगा । इसमें उन्हीं की स्कूल से १०वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले ४० विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जा सकता है । बाहरी स्कूल से १०वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले १० विद्यार्थियों के लिए १६ सीटे आरक्षित रहेगी । इन सीटों पर केन्द्रीय प्रवेश समीति की ओर से केन्द्रीय स्तर पर्‌ प्रवेश दिए जाएंगे । स्कूलो को २९ मई को उनकी स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण होने वाले एवं ११वीं विज्ञान संकाय में प्रवेश के योग्य विद्यार्थियों की मेरिट जारी करनी होगी । बाहरी विद्यार्थियों के लिए २९ से ३१ तक प्रवेश फोर्म वितरण करना होगा ।
वरीयता सूचि दसवीं कक्षा में गणित, विज्ञान एवं तकनीक तथा अंग्रेजी विषय में पाए गए अंकों के आधार पर इसके अलावा पुरानी पद्धति के तहत पांच विषयो में पाए अंको के आधार पर बनाई जाएगी । पांच और तीन विषयों में जिसमें भी ज्यादा अंक होंगे उसे ध्यान में लेकर प्रवेश दिया जाएगा । आरक्षित वर्ग की १६ सीटों पर प्रवेश पाने के लिए विद्यार्थी ११ जून से प्रवेश फॉर्म पा सकते हैं । इसके लिए शहर में नौ केन्द्र बनाए गए है, जिसमें बापूनगर में श्रीजी विद्यालय, नरोडा में शिवम विद्यालय, नारणपुरा में विजयनगर हाईस्कुल, मीठाखली में मंगल विद्यालय, घाटलोडिया में एम.बी. पटेल ज्ञान ज्योत विद्यालय, जोधपुर चार रास्ते पर कामेश्वर विद्यालय, मणिनगर में दुर्गा तो सीटीएम में असारवा विद्यालय से १२ जून तक प्रवेश फॉर्म पा सकते है । वही पर इन फॉर्म को भरकर ११ व १२ जून को जमा भी कराया जा सकेगा । १८ जून को कन्या विद्यालय रायखड में प्रवेश दिया जाएगा ।

Related posts

આસીસ્ટન્ટ પ્રોફેસરની ભરતી અને બઢતીમાં નીટ ફરજિયાત

aapnugujarat

ધો.૧૨ સાયન્સના ચોથા સેમેસ્ટરની પૂરક પરીક્ષા આઠ જુલાઈથી

aapnugujarat

जीएसईबी द्वारा बोर्ड परीक्षा की फीस की घोषणा हुई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1