Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

हिंद महासागर में घुसे चीनी नौसेना के ३ युद्धपोत : रिपोर्ट

भारतीय नेवी ने चीन की नौसेना को मजाकिया अंदाज में छेड़ते हुए हिंद महासागर में देख लेने को कहा है । हिंद महासागर में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की नेवी के तीन युद्धपोतो के घुस आने को लेकर नौसेना ने ट्‌वीट किया, पीएलए-नेवी की २९वीं ऐंटी-पाइरेसी एस्कॉर्ट फोर्स का हिंद महासागर क्षेत्र में स्वागत है । हैपी हंटिग । चीन का कहना है कि उसने अपने वॉरशिप्स को पाइरेसी के मद्देनजर तैनात किया है और उसका लक्ष्य हिंद महासागर क्षेत्र में रिसर्च के लिए बेस तैयार करना है । इंडियन नेवी ने वेलकम ट्‌वीट के बाद एक और ट्‌वीट करते हुए अपने वॉरशिप्स की तैनाती का नक्शा जारी करते हुए ट्‌वीट किया, फारस की खाड़ी से मलक्का स्ट्रेट और उत्तर में बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हिंद महासागर तक और अफ्रीका के पूर्वी छोर तक हम २४ घंटे निगरानी में हैं । अपने एरिया को हर समय, हर तरह से सेफ रखने के लिए हम सक्षम है । भारतीय नेवी ने इस ट्‌वीट के जरिए एक तरह से यह संदेश दिया है कि भारतीय नेवी अपनी सीमा में पूरी तरह से सजग है और हर तरह से सुरक्षा में सक्षम है । यह ट्‌वीट ऐसे समय में आया है, जब पेइचिंग के वॉरशिप्स की मौजूदगी हिंद महासागर में अधिक देखी जा रही है ।
नेवी के मिशन बेस्ड डिप्लॉयमेंट के तहत युद्ध की स्थिति में किसी भी हालत से निपटने में सक्षम ५० वॉरशिप्स को हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात किया गया है । गौरतलब है कि फरवरी में नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने इस बात की पुष्टि की थी कि हिंद महासागर में चीन की पनडुब्बियों की तैनाती में इजाफा हुआ है । लांबा ने कहा था, चीनी पनडुब्बियों की तैनाती और बेस तैयार करने को ऐंटी-पायरेसी अभियान बताया जा रहा था, लेकिन उनकी बढ़ती मौजूदगी ने क्षेत्रीय स्थिरता के समक्ष भी एक संकट पैदा किया है ।

Related posts

સરકારી હેલ્પલાઇન નંબર પોર્ન સર્ચમાં ઓનલાઇન પોસ્ટ થઈ ગયો

aapnugujarat

યમુના હાઈવે ગેંગરેપ કેસમાં ચાર નરાધમોની ધરપકડ

aapnugujarat

ભાજપનાં વરિષ્ઠ નેતા આડવાણીએ લીધો વેક્સિનનો બીજો ડોઝ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1