Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीवराजपार्क क्षेत्र में खुले खेत के झोपडपट्टी में कार घुस गई : ४ लोग घायल

शहर में देर रात को और प्रातःकाल सुबह में अंधाधुंध गति से गाडी चलाकर दुर्घटना करने की घटनाएं बढ़ रही है । जीवराजपार्क चार रास्ता के निकट स्थित अमन पार्टी प्लोट के निकट गत दिन रात को एक कारचालक ने अंधाधुंध गति से कार चलाकर खुले खेत में स्थित झोपडपट्टी में कार घुस गई थी । इस दुर्घटना में झोपडपट्टी में सोये हुए परिवार को चोटे लगने की वजह से उपचार के लिए वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया था । वासणा पुलिस ने इस बारे में अपराध दर्ज करके कार चालक की खोजबीन शुरू करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, जीवराजपार्क चार रास्ता के निकट स्थित अमन पार्टी प्लोट के निकट खुला खेत स्थित है । इस खेत में कई मजदूरी काम करता परिवार झोपडपट्टी बनाकर रहते है । गत दिन रात को साढ़े ८ -९ बजे के करीब छनु निनामा और इसके भाई का परिवार दिनेश निनामा, शांतिबहन, सेजल और दिलीप झोपडपट्टी में सो रहे थे । इसी दौरान तेजी से कार आयी थी और दिनेश के झोपडपट्टी में घूस गई थी । दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि परिवार के चार सदस्य कार के नीचे दब गये थे । दुर्घटना होने पर कार चालक कार छोड़कर वहां से फरार हो गया था । आसपास के रहते लोग तुरंत वहां पहुंच गये थे और कार के नीचे दबे हुए दिनेश के परिवार को तुरंत बाहर निकालकर उपचार के लिए वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर वासणा पुलिस का काफिला तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गया था । दुर्घटना में दो झोपडपट्टी टूट गये थे । सूत्रों के बताये अनुसार, निकट में स्थित पार्टी प्लोट में शादी के अवसर पर आये किसी व्यक्ति ने अंधाधुंध गति से कार चलाकर झोपडपट्टी में घुसा दी थी । हालांकि पुलिस ने कारचालक के विरूद्ध अपराध दर्ज करके कार नंबर के आधार पर आरोपी की खोजबीन शुरू करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है ।

Related posts

૬.૮૫ કરોડની નાણાંકીય ઉચાપતના કેસમાં તેહમુલની આગોતરા જામીન સેશન્સ કોર્ટે ફગાવી દીધી

aapnugujarat

पुण्य कमाने के चक्कर में लोग गाय की बीमारी में भागीदार बनें

aapnugujarat

ગુજરાત બાર કાઉન્સીલ ચૂંટણીમાં પ્રચારનો ધમધમાટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1