Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में समलैंगिकों के लिए बनेगा हेल्थ सेंटर

गुजरात के एलजीबीटी ( लेजबियन गे, बाइसेक्शुअल, ट्रांसजैंडर ) समुदाय के लिए एक और अच्छी खबर है । राज्य में जल्द ही एलजीबीटी समुदाय के लिए एक चिकित्सा केंद्र बनने जा रहा है । इस केंद्र की स्थापना राजपिपाला के गे प्रिंस और दुनियाभर में एलजीबीटी समुदाय के चर्चित नाम मानवेंद्र सिंह गोहिल करेंगे । उनकी योजना पूरे देश में इस तरह के केंद्र खोलने की है । बताया जा रहा है कि इस मेडिकल सेंटर का नाम एलजीबीटी एचआईवी हेल्थ केयर ऐंड कम्युनिटी सेंटर होगा । इसमें एलबीटी समुदाय का आसानी से इलाज हो सकेगा । गोहिल ने कहा कि इस केंद्र का अमेरिका, आस्ट्रेलिया और अन्य देशों के एलजीबीटी चिकित्सा केंद्रों से करार होगा । उन्होंने कहा कि यह सेंटर अभी डिजाइन के स्तर पर है और इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए वह फंड जुटा रहे है । गोहिल ने कहा, मैं इस परियोजना के लिए अमेरिका स्थित अपने मित्रों से बातचीत कर रहा हूं जो मेरे साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं । मैं अंतरराष्ट्रीय फंडिंग संगठनों जैसे एल्टन जॉन फाउंडेशन से भी मदद मांग रहा हूं । इस केंद्र पर पूरी दुनिया के एलजीबीटी समुदाय के लोग आ सकेंगे । यह परियोजना अभी अपने शुरुआती स्तर पर है । हम एक मॉडल विकसित करने पर काम कर रहे है । इस केंद्र पर समलैंगिक समुदाय के लोगों को बेहद सस्ता इलाज और बेहरतीन आतिथ्य मुहैया कराने का विचार है । गोहिल ने बताया कि पहले केंद्र की स्थापना उनके राजपिपाला स्थित महल में होगी । एक बार जब यह केंद्र शुरू हो जाएगा तो हम इसे वडोदरा, अहमदाबाद और सूरत में शुरु करेंगे ।

Related posts

હાઈકોર્ટે સરકારને દલિત મહિલા ઉમેદવારને DYSP તરીકે નિમણૂંક આપવા આદેશ કર્યો

editor

ગૌરી વ્રત નિમિત્તે લેકફ્રન્ટમાં બાલિકાઓને વિના મૂલ્યે પ્રવેશ અપાશે

aapnugujarat

अमित चावड़ा की राज्य इकाई को भंग करने की सिफारिश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1