Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बडौदा : जीएसपी कंपनी में ब्लास्ट के बाद आग लगी : चार कर्मचारियों की मौत

शहर निकट नंदेसरी जीआईडीसी में स्थित जीएसपी कंपनी में रविवार को सुबह में ब्लास्ट हो गया था । जिसके कारण भीषण आग लग गई थी । जिसमें चार कर्मचारियों की मौत हो गई है जबकि चार कर्मचारी झुलस गये है । जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । एक व्यक्ति की खोजबीन अभी चालु है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बडौदा शहर के निकट नंदेसरी जीआईडीसी में जीएसपी कंपनी स्थित है । यह कंपनी के एजीटेटेड लुब्रीकेट फिल्टर प्लान्ट में प्रातःकाल सुबह में ५.४० बजे ब्लास्ट हुआ था । जिसके कारण भीषण आग लग गई थी । आग इतनी भीषण थी कि, कंपनी के आसपास के दो प्लान्ट को भी असर हुई थी । जिसकी वजह से मेजर कॉल जारी किया गया था । घटना की जानकारी मिलने पर ही नंदेसरी और जीएसएफसी के फायर फाइटर घटना स्थल पर पहुंच गये थे । लेकिन यह भयंकर थी इसे नियंत्रण में लेना मुश्किल हो रहा था । जिसकी वजह से फायरब्रिगेड की मदद ली गई थी । आग की इस घटना में चार कर्मचारियों की मौत हुई थी । जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया था । जिनको निजी में भर्ती कराया गया है । सावधानी के तहत आसपास की कंपनियों को भी बंद करायी गई थी और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थल पर भेजा गया था । आग भीषण होने से फायर सेफ्टी सिस्टम काम नहीं लगा था और पोने दो घंटे की मेहनत बाद आग को नियंत्रण में लिया गया था । बडौदा फायरब्रिगेड के स्टेशन ऑफिसर ओम जाडेजा ने बताया है कि, नंदेसरी की जीएसपी कंपनी में लगी आग भीषण थी भारी मेहनत के बाद इसे नियंत्रण में लिया गया था । आग की इस घटना में प्लान्ट के अंदर ४ लोग फंसे हुए थे जिनको हमने बाहर निकाला था ।

Related posts

રખિયાલ, બોપલ, પીરાણા સૌથી વધુ પ્રદૂષિત વિસ્તારો

aapnugujarat

ભુજ મહિલા કોન્સ્ટેબલ પ્રેમ પ્રકરણ : ડીવાયએસપી સામે પગલાં લેવા આવેદનપત્ર સુપ્રત

aapnugujarat

જૂના વાડજ વિસ્તારમાં વૃદ્ધની હત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1