Aapnu Gujarat
મનોરંજન

प्रसून जोशी को राजस्थान सरकार ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

राजस्थान सरकार ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को २५ जनवरी से शुरु होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है । साहित्य का यह महाकुंभ २५ जनवरी से २९ जनवरी तक चलेगा । इस फेस्टिवल में साहित्य जगत से जुड़ी देश और दुनिया की बड़ी हस्तियां हिस्सा लेती है । आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को हरी झंडी दिए जाने से नाराज राजपूत करणी सेना ने धमकी दी है सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी को राजस्थान में घुसने नहीं दिया जाएगा । आपको बता दे कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में प्रसून जोशी को २८ जनवरी को शामिल होना है । इस दिन का इवेंट जयपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा लॉन में दोपहर २.३० बजे से ३.३० बजे के बीच होना है । इस मामले में जब राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे, राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है । १९ जनवरी को राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेश के प्रमुख प्रसून जोशी को लेकर भी धमकी दी थी ।
उन्होंने कहा था कि हम प्रसून जोशी को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे । सुखदेव सिंह ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट में बड़ी बेंच के पास जाएंगे और फिल्म पर बैन लगाने की अपनी मांग को रखेंगे । पद्मावत को लेकर भी गुजरात में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है । कइ जगहों पर तो भी एसटी बसों को भी नुकसान पहुंचाया है ।

Related posts

આમિર ખાન થયા કોરોના પોઝીટીવ

editor

નેટફ્લિક્સે એકસાથે 17 પ્રોજેક્ટ્સની કરી જાહેરાત

editor

તાપસી પન્નૂની પોસ્ટ પર ભડક્યા સોશિયલ મીડિયા યુઝર્સ, થઇ રહી છે ટ્રોલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1