Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एएमटीएस की मनपसंद टिकट बढ़ाकर ३५ रुपये किया गया

एएमटीएस के यात्रियों के लिए नौकरी धंधा के स्थल पर जाने के लिए समय पर बस नहीं मिलती है, अचानक बस रूट छोटा करके या डाइवर्ट कर दिया जाता है । पीकअवर्स में अपर्याप्त संख्या में बस रोड पर चलायी जाती होने की वजह से बस के बाहर लटकर यात्रा करनी होती है । एक प्रकार से एएमटीएस बस यात्रियों को हररोज परेशान कर रही हो इस तरह गत दिन मनपसंद टिकट का ३० रुपये का किराया ३५ रुपये किया गया है । ट्रान्सपोर्ट मैनेजर की विशेष सत्ता के तौर पर पिछले दरवाजे से वृद्धि किए जाने पर यात्री नाराज हो गये है । संस्था में दशकों से टेकनीकल योग्यता वाले ट्रान्सपोर्ट मैनेजर नहीं है । अहमदाबाद कॉर्पोरेशन के संबंधित समय के डेप्युटी कमिशनर को अतिरिक्त डयुटी के तौर पर ट्रान्सपोर्ट मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी जाती है । फिलहाल में प्रशासन द्वारा संस्था का ड्राफ्ट बजट पेश किया गया था । ट्रान्सपोर्ट मैनेजर की जिम्मेदारी संभाल रहे डेप्युटी म्युनिसिपल कमिशनर आर्जव शाह के ड्राफ्ट बजट में कोई विजन नहीं है, सिर्फ आंकड़े का खेल खेलने की वजह से हररोज एक करोड़ रुपये का नुकसान कर रही संस्था को नुकसान के खाई में से बाहर निकालने का मार्ग या दिशा ट्रान्सपोर्ट मैनेजर नहीं बता सके है । लेकिन ड्राफ्ट बजट में टिकट किराये में एक भी रुपये की वृद्धि नहीं करनेवाले ट्रान्सपोर्ट मैनेजर ने मनपसंद टिकट के किराये में कम ज्यादा करने की मिली हुई विशेष सत्ता की वजह से ३० रुपये की मनपसंद टिकट के गत दिन से ३५ रुपया किया गया है । मनपसंद टिकट के किराये वृद्धि से हररोज के ३० से ३५ रुपये हजारों यात्री प्रभावित हुए है । हालांकि महिलाओं की मनपसंद टिकट के २० रुपये के दर और बच्चों की मनपसंद टिकट के १० रुपये के दर कायम रखा गया है । लेकिन महिला और बच्चे मिलाकर हररोज सिर्फ १५ हजार यात्री इसका लाभ लेते है ।

Related posts

કરકથલ ખાતે નાટક દ્વારા સઘન રસીકરણ ઝુંબેશ મિશન ઇન્દ્રધનુષ ૨.૦ અંગે જનજાગૃતિ કરાઇ

aapnugujarat

रेरा के तहत रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ने की संभावना

aapnugujarat

गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य युद्ध के स्तर पर जारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1