Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बैंक को जानकारी दी रुपये नहीं निकले : शिकायत दर्ज

बैंक के एटीएम में से रुपये निकालने के बाद एटीएम में से रुपये नहीं निकलने की शिकायत बैंक में करके बैंक में से रुपये वापस लेकर बैंक के साथ धोखाधड़ी किए जाने की अहमदाबाद साइबर क्राइमब्रांच में शिकायत दर्ज करायी गई है । बैंक के साथ इस तरीके से धोखाधड़ी किए जाने की पहली घटना अहमदाबाद में सामने आया है । पुलिस ने हाल इस मामले में अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । इस बारे में यह जानकारी है कि नारोल क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में से २६ दिसम्बर, २०१७ को एसबीआई का एटीएम कार्ड वाले व्यक्ति ने १० हजार रुपये निकाले थे । रुपये निकालने के बाद एसबीआई की तरफ से एक्सिस बैंक की एटीएम की हेड ऑफिस मुंबई में २८ दिसम्बर को डिस्प्यूटेड रुपये की शिकायत हुई थी । एक्सिस बैंक की हेड ऑफिस द्वारा नहीं निकले १० हजार रुपये एसबीआई को वापस दिया गया था । कुछ दिन बाद मुंबई की एक्सिस बैंक की हेड ऑफिस द्वारा अहमदाबाद की मुख्य ब्रांच में ई-मेल आया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम में से १० हजार रुपये निकाले लिया था, लेकिन बैंक में रूपये नहीं निकले होने की शिकायत की गई है । अहमदाबाद की मुख्य ब्रांच द्वारा जांच किए जाने पर नारोल क्षेत्र में से २६ दिसम्बर कोएसबीआई का एटीएम कार्ड वाले व्यक्ति ने जो १० हजार रुपये निकाले थे इसमें ट्रान्जेक्शन एटीएम में नहीं बताया । किसी अज्ञात व्यक्ति ने यह अन्य बैंक के एटीएम के द्वारा एक्सिस बैंक के एटीएम में किसी ने छेड़छाड़ करके ट्रान्जेक्शन की एन्ट्री नहीं हो इस तरीके से रुपये निकाले थे । इस बारे में एक्सिस बैंक के गवर्नर बिजनस विभाग के मैनेजर राघवन ऐयर ने साइबर क्राइमब्रांच में शिकायत दर्ज करायी गई है और पुलिस ने फिलहाल इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है । साइबर क्राइमब्रांच सूत्रों के बताये अनुसार रुपये निकलने के बाद एटीएम सिस्टम में से पावर सप्लाई होता रहता है, जिसकी वजह से कब एन्ट्री हुई यह नहीं बताती है । इस बारे में बैंक की शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है ।

Related posts

વાવાઝોડાથી કેરીના બગીચામાં ભારે નુકસાન

editor

પ્લાસ્ટિક ઉદ્યોગોના પ્રોત્સાહન માટે સરકાર કટિબદ્ધ : રૂપાણી

aapnugujarat

સ્નેહા ફાઉન્ડેશનના બાળકો દ્વારા સ્વચ્છતા અભિયાન હાથ ધરાયુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1