Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में १२४ सीटें मिल सकती है : कांग्रेस

गुजरात विधानसभा के चुनाव को लेकर फिलहाल में एग्जिट पोल में भाजपा को विजयी बताने पर और फिर से भाजपा की सरकार बनने के निष्कर्षों को आज गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, शक्तिसिंह गोहिल सहित के अग्रणियों ने बेबुनियाद बताया था । गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के प्रथम और दूसरे चरण के मतदान बाद आज गुजरात प्रदेश कांग्रेस की ऑफिस में स्थानीय नेताओं, जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, अधिकारियों की एक बैठक करके परिणामों की स्थिति की समीक्षा और मूल्यांकन किया था । बैठक बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस को १२४ सीटें मिलेगी ऐसा दावा किया था, इसके साथ-साथ सभी एग्जिट पोल को गलत और जनता को गुमराह करने का बताकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया गया था कि, गुजरात की जनता को गुमराह करने की भाजपा की यह साजिश है लेकिन कांग्रेस आ रही है, नवसर्जन लाता है ।
गुजरात विधानसभा के चुनाव के दोनों चरणों का मतदान पूरा होने के बाद गतदिन विभिन्न चैनलों द्वारा किए गए सर्वे और एग्जिट पोल के निष्कर्षों की घोषणा की गई थी, जिसमें भाजपा को ११० से ११५ सीटें और कांग्रेस को ७१ से ७५ सीटें मिलने की अपेक्षा व्यक्त की गई थी । एग्जिट पोल के निष्कर्षों ने इस बार गुजरात में फिर से भाजपा की सरकार बन रही होने की स्थिति भी स्पष्ट कर दी थी । जिसकी वजह से भाजपा ने अपनी सरकार बन रही होने का दावा किया था दूसरी तरफ, आज गुजरात कांग्रेस के नेताओं द्वारा स्थानीय नेताओं, जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, अधिकारियों की एक बैठक करके परिणामों की स्थिति की समीक्षा और मूल्यांकन किया था । बैठक में कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जिला कांग्रेस के नेताओं, अग्रणियों और कार्यकर्ता के पास से दोनों चरण में हुए मतदान, परिणामों के बारे में फीडबेक, उनके क्षेत्रों में जनता का अभिप्राय और विचार को समझा था । समीक्षा और मूल्यांकन बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने बताया है कि एग्जिट पोल गलत और जनता को गुमराह करने वाला है ।गुजरात में कांग्रेस कुल १२४ सीटें मिलेगी ।

Related posts

વસવા નદી પરના પુલનું ગાબડુ ધોવાયુ

editor

ગાંધીનગર 282 વણકર સમાજ ની વાર્ષિક સામાન્ય સભા …

aapnugujarat

Jhulan Yatra Mahotsav ends at Hare Krishna Mandir, Bhadaj along with Sri Balaram Jayanti celebrations

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1