Aapnu Gujarat
રમતગમત

धोनी या गेल नहीं हूं : रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने मोहाली वनडे में श्री लंका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा जो वनडे करियर की उनकी तीसरी डबल सेंचुरी है । बीसीसीआई ने टि्‌वटर पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें मैच के बाद रोहित शर्मा से टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री सवाल कर रहे है । श्री लंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है और कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे है । मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने रोहित से पूछा कि आप तीन में से इस डबल सेंचुरी को कहां रेट करेंगे । रोहित ने इस पर कहा, मुझे लगता है कि किसी एक को पसंदीदा बताना काफी मुश्किल होगा । तीनों ही मेरे लिए काफी खास है और हर बार मैंने डबल सेंचुरी मुश्किल मौकों पर जड़ी है । ३० वर्षीय भारतीय ओपनर ने कहा, ओस्ट्रेलिया के खिलाफ २०१३ में जब २०९ बनाए तो वह मैच सीरीज का निर्णायक था । श्री लंका के खिलाफ साल २०१४ में जब २६४ रन की पारी खेली थी, उससे पहले ३ महीने तक मैं चोट से जुझ रहा था । तब मैदान पर उतरने से पहले मैं सोच रहा था कि क्या मैं रन भी बना सकूंगा या नहीं । रोहित ने कहा, मोहाली में मेरी कोशिश अंत तक मैदान पर टिके रहने की थी और मैं यही सोच कर उतरा था कि जितनी देर हो सके, मैदान पर टिके रहूंगा । मैं जानता था कि विकेट शानदार है और आउटफील्ड बेहद तेज है । रोहित ने १५३ गेदों की अपनी नाबाद पारी में १३ चौके और १२ छक्के जड़़े । शास्त्री ने कहा कि यह देश के सबसे बड़े मैदानो में से एक है और आप हर कोने में शॉट लगा रहे थे तो रोहित ने इस पर जवाब दिया, इसका काफी श्रेय टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बासु को जाता है कि वह हमारे साथ काफी मेहनत करते है ।

Related posts

महिला टी-20 रैंकिंग : शेफाली, स्मृति और जेम्मिाह टॉप-10 में कायम

editor

सरे के साथ खेलते नजर आएंगे अमला

aapnugujarat

Overthrow should have been given dead ball in World Cup final : Warne

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1