Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

फ्लिपकार्ट के स्टाफ ने शेयर बेचकर कमाए ६७० करोड़

ऑनलाइन रिटेल सेक्टर की देसी कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने स्टाफ के पास पडे १०० मिलियन ़डॉलर (६७० करोड़) के शेयर वापस खरीद लिए । यह देश की किसी प्राइवेट कंपनी की और से बड़ी एंप्लोयी स्टॉक ओप्शंस में एक है । कंपनी के इस कदम से इसके ३००० मौजुदा एवं पूर्व कर्मचारियों को फायदा होगा । बेंगलुरू स्थित ई-रिटेलर कंपनी ने बुधवार को बताया कि फ्लिपकार्ट समूह के एंप्लॉयीज बायबैक ऑफर में शामिल हुए और यह देश के सबसे बड़े इएसपीओ रीपर्चेज प्रोग्राम्स में एक बन गया । बायबैक ओफर फ्लिपकार्ड, मिट्रा, जबॉन्ग और फोन-पे, सभी के कर्मचारियों को दिया गया था । फ्लिपकार्ट ने कहा कि इसने अपने एंप्लोयी को कंपनी में उनके कुछ प्रतिशत स्टॉक ओप्शंस को भंजाने का यह पांचवां मौका दिया । आकार के मामले में यह फ्लिपकार्ट ही नहीं बल्कि देश के अन्य किसी स्टार्टअप सेक्टर का सबसे बड़ा बायबैक प्रोग्राम है । अपने शेयर बेचनेवाले दो कर्मचारियों ने बताया कि यह पहल कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों और जो कंपनी जोइन करना चाहते है, दोनों के लिए बड़ा मायने रखता है । फ्लिपकार्ट के चेयरमैन सचिन बंसल और ग्रुप के सीईओ बिन्नी बंसल ने कहा, एंप्लोयीज हमारी ताकत का बड़ा साधन हैं जिसके बिना फ्लिपकार्ट भारत में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री खड़ा नहीं कर सकता था । एक संगठन के तौर पर हम फ्लिपकार्ट की सफलता में उनकी समान भागीदारी की उम्मीद करते है । ईएसओपी रीपचेंज प्रोग्राम इसी संस्कृति का विस्तार और सालों के उनके समर्पण और कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद कहने का जरिया है । हम न केवल स्टार्टअप इंडस्ट्री बल्कि भारत के विस्तृत प्राइवेट सेक्टर में इस महत्वपूर्ण पैमाने पर बेंचमार्क सेट कर बहुत खुश है ।

Related posts

अनिल अंबानी का दावा, 14 महीनों में चुकाया 35 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

aapnugujarat

જેટલીએ નાણા મંત્રાલયનો હવાલો સંભાળ્યો

aapnugujarat

બજેટ પહેલા શેરબજાર વધુ મજબુત બને તેવી સંભાવના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1