Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में कहीं भी पाटीदार शब्द का उल्लेख नहीं

कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) की भावना और मांग को विशेष महत्व नहीं दिया गया है । कांग्रेस ‘पास’ के दबाव आगे झुक गया है ऐसा संकेत ठाकोर समाज दलित समाज सहित के अन्य समाज में नहीं जाए इसकी सावधानी चुनावी घोषणापत्र में रखी गई है । जिसके कारण पास के पाटीदारों के विरूद्ध पुलिस अत्याचार के जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए सीट की रचना करने सहित की मांग के मामले कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में उल्लेख ही नहीं किया गया है । ‘पास’ के राष्ट्रीय कन्वीनर हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की आरक्षण की फॉर्म्युला स्वीकार करके पत्रकार परिषद आयोजित करके विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को पास अलग तरह से समर्थन की घोषणा की थी । हार्दिक जगह-जगह अपनी सभा में कांग्रेस को खुला समर्थन देकर भाजपा के विरूद्ध मतदान करने की लोगों को खुलेआम अपील कर रहे है । राजकोट की सभा में कांग्रेस का झंडा भी था । हालांकि हार्दिक की कार्यशैली के विरूद्ध पाटीदार समाज की अग्रणी संस्थाओं ने भी नाराजगी प्रदर्शित की है । कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में पास की पाटीदार समाज से संबंधित मांगों का ५ भी नहीं है । पाटीदार समाज को ओबीसी आरक्षण के बजाय कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में ऊंची जाति को आरक्षण देने का उल्लेख किया गया है । चुनावी घोषणापत्र में नलियाकांड, ऊनाकामंड आदि की सीट के द्वारा जांच कराने का स्पष्ट शामिल किया गया है । जीएसजीसीएल, सुजलाम सुफलाम योजना के संदर्भ में सीट द्वारा जांच कराया जाएगा ऐसा चुनावी घोषणापत्र में बताया गया है । पास द्वारा पुलिस अत्याचार की सीट के द्वारा जांच कराने की मांग का चुनावी घोषणापत्र में उल्लेख नहीं किया गया है । ‘पास’ की शहीद परिवारों को ३५ लाख रुपये के आर्थिक मुआवजा सहित की अन्य मुख्य मांगों के मामले में भी चुनावी घोषणापत्र में उल्लेख नहीं है । पास के समक्ष कांग्रेस झुक गई है । इस प्रकार का अन्य समाज में चित्र नहीं पैदा हो इसके लिए सावधानीपूर्वक पास के पाटीदार समाज को ओबीसी आरक्षण सहित की सभी मुख्य मांग को चुनावी घोषणापत्र में नजरअंदाज किया गया है ।

Related posts

અયોધ્યા કેસની ત્વરિત સુનાવણી માટે કોંગી સંમત છે : શાહનો પ્રશ્ન

aapnugujarat

पीएम मोदी ने देश के पहले ‘सी-प्लेन सेवा’ का किया उद्घाटन, केवड़िया से साबरमती के लिए भरी उड़ान

editor

સર્વાંગી વિકાસમાં ઇનોવેશન શક્તિ ખુબ જ મહત્વપૂર્ણ છે : રાષ્ટ્રપતિ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1