Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोदी और शाह की विचारधारा के सरदार प्रचंड विरोधी थे  : आनंद शर्मा 

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता आनंद शर्मा ने आज अहमदाबाद की मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा पर कड़े प्रहार किए थे । शर्मा ने बताया है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार की गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में अपने विवादित निवेदनों और आलोचना से प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे है । यह चुनाव में प्रधानमंत्री सत्य से दूर रहे है और झूठे प्रचार कर रहे है । प्रधानमंत्री मोदी सत्य बोलने की आदत डाले । प्रधानमंत्री अपने भाषणों में बारबार सरदार पटेल का उल्लेख करते है  लेकिन सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे और सरदार पटेल की विचारधारा मोदी और शाह की विचारधारा से बिल्कुल अलग थी यानी कि, सरदार पटेल मोदी और शाह जैसी विचारधारा के प्रचंड विरोधी थे । कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने आगे बताया है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया गया इस मुद्दे पर इतिहास का अपमान कर रहे है । संसदीय दल का चुनाव १९५२ में हुई थी । मोदी जब गलत बोले तब उनको जानकारी नहीं थी कि, इतिहास सही बताता है । सरदार पटेल १९५० में मौत हुई थी । मोदी के आसपास सिर्फ चापलूसी करनेवाले लोग ही है, इसी वजह से उनको सही के बारे में कोई जानकारी नहीं है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डॉ. बाबा साहब आंबडेकर को लेकर किए गए निवेदन के मुद्दे भी आनंद शर्मा ने मोदी पर निशाना साधा है कि, यह बात पर से स्पष्ट होता है कि, भाजपा और आरएसएस के विचार दलित आंदोलन के प्रति कैसा है । मोदी का निवेदन दुःखद है । संविधान सभा में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नहीं थे तब गांधीजी और नेहरू ने बताया था कि, संविधानसभा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के बिना नहीं हो सकता है । कांग्रेस के डॉ. जयकर का स्थान खाली करके डॉ. आंबेडकर को स्थान दिया ।

Related posts

નરોડા પાટિયા કાંડમાં માયાબહેન કોડનાની નિર્દોષ : બજરંગીને સજા

aapnugujarat

तीन इंच बारिश से शहर का पश्चिम जॉन पानी में डूबा

aapnugujarat

તા. ૨૮ મી એ નર્મદા જિલ્લાનો જિલ્લાકક્ષાનો “સ્વાગત ઓનલાઇન” ફરિયાદ નિવારણ કાર્યક્રમ યોજાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1