Aapnu Gujarat
Uncategorized

८९ विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए प्रचार आज शाम से शांत

राज्य विधानसभा के दो चरण में आयोजित हो रहे चुनाव के पहले चरण में १९ जिलों में ८९ सीटों के लिए प्रचार गुरुवार शाम से शांत हो जाएगा । बाद में उम्मीदवार सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे । राज्य विधानसभा का यह पहला चुनाव है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति बिना यह चुनाव आयोजित हो रही है यह परिस्थिति में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री खुद अपनी पार्टी भाजपा को १५० से ज्यादा सीटों पर विजयी बनाने के उद्देश्य के साथ प्रचारकार्य के लिए गुजरात की विभिन्न स्थलों पर जनसभाओं को संबोधित किया था वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी सहित के नेता पहुंचे थे । शनिवार को जिस ८९ सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू की जायेगी इसमें दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के १९ जिले शामिल है । पहले चरण के चुनाव के लिए कुल मिलाकर ९७७ उम्मीदवारों का भावि मतदाता मतदान करके निश्चित करेंगे । राज्य में प्रथम चरण की ८९ सीटों के लिए पिछले कई दिनों से चल रहे प्रचार कार्य में ओखी तूफान की संभावना को लेकर एक दिन खराब मौसम के कारण दोनों राजनीतिक पार्टियों का खराब हो गया था । शनिवार को मतदान के पहले गुरुवार शाम से प्रचार का अंत आयेगा । इस दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित केन्द्रीय मंत्रियों, नेताओं की सभा, रैलियों और रोड शो आयोजित किया गया था । भाजपा की तरफ से इसके पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुधराराजे सहित के नेता प्रचार में उतरे थे । कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, पी. चिदम्बरम, गुलामनबी आजाद के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने भी विभिन्न सीटों के लिए अपने पार्टी की तरफ से प्रचार किया था । राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा राजकोट सीट पर से उम्मीदवारी की जा रही है ।

Related posts

લોકોમાં રાષ્ટ્ર નિર્માણ માટે પહેલેથી એકજૂટતા : વેંકૈયા નાયડુ

aapnugujarat

कांग्रेस का हिंदुत्व पर फोकस, सौराष्ट्र में पार्टी देगी पूजा किट

aapnugujarat

મોરબી જિલ્લામાં મંજુરી વિના ચાર કરતા વધુ વ્યકિતઓને ભેગા થવા પર પ્રતિબંધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1