Aapnu Gujarat
Uncategorized

कांग्रेस का हिंदुत्व पर फोकस, सौराष्ट्र में पार्टी देगी पूजा किट

गुजरात चुनावों में प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने २० से अधिक मंदिरों का दौरा किया था । इसका कुछ लाभ भी कांग्रेस को मिला और पार्टी की सीटें बढ़ी । कांग्रेस अब बढ़त को किसी सूरत में खोना नहीं चाहती है और इसके लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है । सौराष्ट्र में जहां कांग्रेस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है पार्टी फिर से हिंदुत्व की राह पर आगे बढ़ती दिख रही है । कांग्रेस सौराष्ट्र के १४८ गावों में राम मंदिरों के काया-कल्प के लिए श्रीराम सूर्योदय संध्या आरती कमिटी का गठन करने जा रही है । प्रदेश में नेता विपक्ष परेश धनानी ने कुछ कार्यकर्ताओं को इसके लिए पूजा किट भी दिया है । कार्यकर्ता सप्ताह में १४ बार शंख, झालर और नगाड़ा इस किट में है । कमिटी का उद्देश्य परंपरा के साथ भक्ति की भावना को बनाए रखना है । धनानी ने कहा, हर गांव में एक रामजी चौराहा है, लेकिन कितने लोग वहां पर जाते हैं । लोगों के बीच अगर शांति से भरे जगह जैसे कि मंदिर जाने की प्रवृति बढ़ेगी तो क्षेत्र में तनाव और अशांति कम होगी । लोगों के बीच में तनाव और असहज माहौल को दूर किया जा सकेगा । धनानी ने यह भी बताया कि पार्टी ने सोमनाथ से शंख और राजकोट के पास जसदान से ड्रम और भावनगर से सजावट की चीजें मंगवा ली हैं । जल्द ही इनका वितरण कमिटी के बीच किया जाएगा । पार्टी सुत्रों ने बताया कि जल्द ही औपचारिक तौर पर इश प्रस्ताव को परेश धनानी स्वीकृति दे देंगे । उन्होंने इस पूरी योजना के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी चर्चा की है ।

Related posts

અમદાવાદથી લખનઉં જતા વિમાનનું નાગપુરમાં ઇમરજન્સી લેન્ડિંગ, 54 લોકો સવાર હતા

aapnugujarat

વેરાવળમાં ૨.૫ ઇંચ વરસાદ ખાબક્યો

editor

વેરાવળ સોમનાથમા ગૌ સાયકલ યાત્રાનો ભવ્ય સ્વાગત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1