Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर के प्रदूषण के स्तर में अचानक दर्ज की गई कमी

ओखी के कारण अहमदाबाद आवागमन २३ फ्लाईट लेट
ओखी तूफान की असर के तहत गुजरात में छाया रहा बादल कोहरे का मौसम और बारिश के माहौल को लेकर अहमदाबाद आवागमन करती २३ से ज्यादा फ्लाईट लेट हो गई है । अधिकतर फ्लाईट में अहमदाबाद-दिल्ली और मुंबई शामिल है । प्रातःकाल सुबह में आवागमन करती फ्लाईट में एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो जाने से बारिश के माहौल के बीच यह शेडयूल ठप हो गया है । जिसमें दिनभर अभी और फ्लाईट लेट होने या डाईवर्ट होने की संभावना है । हालांकि राज्यभर में तूफान के कारण शुरू हुई धीमी बारिश ने ट्रेन के शेडयूल कायम रखा है । तूफान की सबसे ज्यादा असर अहमदाबाद-मुंबई रूट पर होने पर भी सभी ट्रेन समय से चल रही है । बुधवार को सुबह मंे अहमदाबाद से उड़ान भरती स्पाइस लाइट की दिल्ली की फ्लाईट, जेट एयरवेज की दिल्ली जाती, एयर इंडिया की दिल्ली जाती और एयर इंडिया की मुंबई जाती फ्लाईट एक से डेढ़ घंटे लेट उड़ान भरी थी जबकि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आती जेट एयरवेज की मुंबई से आती एयर सशेन्स की मुंबई, केन्या, एयरवेज की मुंबई, इतिहाद एयरवेज की मुंबई तथा कोरियन एयर की मुंबई से आती फ्लाईट लेट हुई थी । इतना ही नहीं, बुधवार को सुबह में आती मुंबई से जेट लाइट की, जेट एयरवेज की मुंबई की, एयर इंडिया की दिल्ली से एशियन एयरलाइन्स की दिल्ली से, एयर केनेडा की दिल्ली से, एयर इंडिया की मुंबई से, एयर केनेडा की मुंबई से और इथोपियन एयरलाइन्स की मुंबई से आती फ्लाईट लेट हो गई थी । जेट एयरवेज की मुंबई से आती, ९.२० की, एयर सशेल्स की मुंबई की ९.२० की केन्या एयरवेज की मुंबई से आती ९.२० की तथा कोरियन एयर की मुंबई से आती ९.२० की सुबह की फ्लाईट एक घंटे से ज्यादा समय के लिए लेट आयी थी जबकि गोएयर, स्पाइसजेट की जयपुर और बेंगलुरु की फ्लाईट भी लेट है ।

Related posts

વડોદરામાં ગાય સાથે દુષ્કર્મ કરનાર શખ્સને લોકોએ કર્યો પોલીસને હવાલે

aapnugujarat

ગાંધીનગર સાહિત્ય સેવા સંસ્થાન દ્વારા ૭૦ હિન્દી કવિઓને સન્માનિત કરાયા

editor

મા વાઘેશ્વરીના દર્શનાર્થે ઉપડ્યો સોની પરિવારનો સંઘ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1