Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

तमिलनाडु-केरल में ओखी का कहर : भारी नुकसान हुआ

मूसलाधार बारिश और चक्रवात ओखी की वजह से तमिलनाडु और केरल में जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हैं । दोनो राज्यों में बारिश की वजह से अब तक ८ लोगो की जानें जा चुकी है । वहीं चेन्नई, कन्याकूमारी, तूतीकोरिन, कंचीपूरम, विल्लुपुरम, मदुरई, थेनी, थनजावुर और थिरुवरूर में शुक्रवार को भी स्कूल कोलेज बंध रहे । केरल और तमिलनाडु में भारी नुकसान हुआ है । दुसरी और तमिलनाडु सरकार ने अरियालुर जिले में बीजली गिरने से चार लोगो की मोत हो चुकी है । बीजली गिरने से मारे गए लोगो के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा तमिलनाडु सरकार की और से की गई है । कन्याकुमारी इलाके में अब भी बीजली नहीं है । पीने के पानी की समस्या भी हुई है । दुसरी और लापता हुए मच्छुवारो की सर्च की जा रही है । मच्छुवारे चक्रवात के दौरान समुद्र में फस गए थे । बहुत से इलाको में हजारो लोग अभी मुश्किल में है । दक्षिण केरल के इलाको में अगले २४ घंटो में भी भारी बारिश होने की बात कि गई है । कन्याकुमारी में सबसे अधिक नुकसान हुआ है । स्कूल और कोलेजो को अगले आदेशो तक बंध रखने के आदेश जारी हो चुके है । भारी बारिश के वजह से कन्याकुमारी और आसपास के इलाको में पानी भर गया है । गुरुवार सुबह से लेकर शुक्रवार सुबह तक यानी कि २४ घंटो में कन्याकुमारी में सबसे अधिक १६१.६२ मीमी बारिश दर्ज की गई है । बारिश से प्रभावित इलाको में राहत कार्य के लिए ५ नौसैनिक जहाज कोच्चि से रवाना किए जा चुके है वहीं २ अतिरिक्त जहाज लक्षदीप में रखे गए हैं । कमांड तूफान के कारण केरल में होने वाले किसी तरह के नुकसान की स्थिति में सहायत और राहत देने के लिए भी तैयार है । तेज बारिश के चलते सरकार की तरफ से मछुआरों को तट पर न जाने की सलाह दी है लेकिन गुरुवार को कुछ मछुआरे पहले से ही तट पर थे जिनके अभी वापस आने की कोई सुचना नहीं है । मौसम विभाग ने अगले ४८ घंटे केरल और तमिलनाडु के लिए मुश्किल भरे बताए हैं । दोनो ही दक्षिणी राज्यों में स्कूल कोलेज को बंध करने का प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है । इससे पहले गुरुवार को केरल मौसम विभाग के अधिकारी एस सुदेवन ने बताया था कि इस समय यह चक्रवती तूफान त्रिवेंद्रम से ७० किमी दक्षिण की और है । उन्होंने बताया कि तूफान के शुक्रवार तक गंभीर रूप धारण कर लक्षदीप के ऊपर पहुंचने की संभावना है । स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलाधिकारियों, केरल और लक्षद्धीप के पुलिस स्टेशनों और रेलवे प्रशासनों को सुचना दे दी गई है । चक्रवात तुफान अब लक्षद्धीप को पार करेगा । लक्षद्धीप को पार करते समय और अधिक बारिश होने की संभावना दिख रही है । केरल में बस में फसे हुए सभी ४० लोगो को बचा लिया गया है ।

Related posts

સહારા ગ્રૂપ ૧૪ હજાર કરોડના નવા કેસમાં ફસાયું

aapnugujarat

प. बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरी भाजपा

editor

સંયુક્ત વિપક્ષ હેઠળ મોદી વારાણસી ખાતે પણ હારશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1