Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

२०१९ का रास्ता साफ हुआ है : उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । जीत के बाद आयोजित प्रेस कोन्फ्रेस में योगी ने कहा कि जो लोग गुजरात के संदर्भ में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उनका अपने ही गढ़ में खाता तक नहीं खुल सका । योगी ने साथ ही इस विजय को २०१९ के आम चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया । योगी ने निकाय चुनाव जीत का श्रेय राज्य की जनता और पीएम नरेंद्र मोदी तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया । योगी ने अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में बड़ी बातें करने वाले के लिए यह जीत आंखें खोलने वाली है । अमेठी में उनका सूपड़ा साफ हो गया । उन्होंने साथ ही कहा कि २०१९ के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी शत प्रतिशत परिणाम हासिल करने के लिए अग्रसर हो गए है । योगी ने कहा कि इस बड़ी जीत से बीजेपी पर और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है । उन्होंने कहा, हम सबको निकायों को मजबुत करने के लिए यह जनादेश मिला है । पिछले ८ महीने के दौरान राज्य सरकार ने जो कार्य किए हैं उसके परिणामस्वरूप ही यह जीत हमें नसीब हुई है । जीत के लिए पिएम मोदी विकास वाली नीति का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि पीएम के विजय तथा केंद्र-राज्य की नीतियों के कारण ही राज्य में पार्टी को बड़ी जीत मिली है । इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि २०१२ के निकाय चुनाव में बीजेपी ने १० नगरनिगम जीते थे, लेकिन इस बार १४ में जीत की तरफ बढ़ रहे है ।

Related posts

મંત્રી બનવાની કોઈ ઈચ્છા નથી, બીજેપી અધ્યક્ષપદે જ ખુશ છુંઃ અમિત શાહ

aapnugujarat

દેવરિયા કેસ : બે વર્ષની વયે માતાને ગુમાવી, ૯ વર્ષની વયે પરિવારે તરછોડી

aapnugujarat

આંધ્રપ્રદેશની કૃષ્ણા નદી દુર્ઘટનામાં મૃતાંક વધી ૧૯ થયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1