Aapnu Gujarat
ગુજરાત

महेसाणा में नितिन पटेल के खिलाफ ३३ उम्मीदवार

गुजरात विधानसभा चुनाव में गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के खिलाफ महेसाणा में ३३ उम्मीदवार है । नितिन पटेल को ३३ उम्मीदवारो का सामना करना पडेगा । महेसाणा में पाटीदार समाज के मतदाताओं की संख्या खुब बड़ी है । इस बार नितिन पटेल की स्थिति क्या रहेगी इसे लेकर चर्चा चल रही है । उपलब्ध आंकड़ो के अनुसार नितीन पटेल होट फेवरीट दिख रहे है । महेसाणा के कलेक्टर और डिस्ट्रिक इलेक्शन ओफिसर एच.के.पटेल ने बताया कि नोटा विकल्प भी रहेगा । इसके अलावा ३४ उम्मीदवारो के बिच सिधी टक्कर होंगी । वोटिग के लिए सभी बुथ पर तीन इवीएम और वीवीपेट सेट रखे गए है । महेसाणा के मतदाताओं के पास विकल्प रहेंगे । अपनी पसंदगी के उम्मीदवारो को मत देने के लिए मतदाताओं के पास विकल्प रहेगे । हकिकत में आठ पाटीदार समेत ४० उम्मीदवारो ने उम्मीदवारी फोर्म भरे थे । जिसमें सात मुस्लिम, ९ ठाकोर, ५ परमार, ४ प्रजापति और सात अन्य उम्मीदावर थे । महेसाणा में सबसे अधिक कांटे की टक्कर होने की संभावना दिख रही है । क्योकि पाटीदार आंदोलन के दौरान महेसाणा मुख्य केंद्र रहा था । हकिकत में पास ने बीजेपी को हराने के लिए सभी ताकात लगाने की बात की है । दुसरी और उपमुख्यमंत्री ने बताया कि महेसाणा में सबसे अधिक उम्मीदवार दिख रहे है । लेकिन उन्हें जीत का विश्वास है । उन्होंने बताया कि उनकी जीत निश्वित है । कांग्रेस पार्टी सीधे तौर पर चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है । जिससे उसे अलग अलग उम्मीदवारो का सहारा लेना पडा है । महेसाणा में कुल मतदाताओं की संख्या २.५७ लाख है । जिनमें पटेल समाज के मतदाताओं की संख्या २८ फीसदी है । मुस्लिम समाज ५.४ है । महेसाणा सीट पर चुनाव परिणाम सभी के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे । विशेषकर बीजेपी और कांग्रेस के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होंगे । साल २०१७ के चुनाव में हार्दिक पटेल की कोई असर हुई है या नही यह बात महेसाणा के चुनाव परिणाम साबित करेंगे ।

Related posts

ડિઝાસ્ટર મેનેજમેન્ટ અને જિલ્લા વહીવટી તંત્ર રાજ્યમાં વરસાદની આપત્તિને પહોંચી વળવા સજ્જ : વિજય રૂપાણી

aapnugujarat

ગાંધીનગરમાં મુખ્યમંત્રીનો રાજ્યકક્ષાનો સ્વાગત ઓનલાઇન ફરિયાદ નિવારણ કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

મહેસાણા આમ આદમી પાર્ટીનાં ગુજરાત પ્રદેશ પ્રમુખ ગોપાલ ઇટાલિયાની સભા યોજાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1