Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पेशावर युनिवर्सिटी के पास तालिबान का आतंकी हमला

पेशावर यूनिवर्सिटी रोड़ पर कृषि निदेशालय के अंदर हुए आतंकी हमले में अब तक ९ छात्रो की मौत हो गई है और ३७ लोगो के घायल होने की खबर है । स्थानीय मिडिया के मुताबिक, सुरक्षाबलो का ओपरेशन जारी रहने की वजह से मरने और घायल होने वालो का आंकड़ा और बढ़ सकता है । हमले की जिम्मेदारी तहरीफ-ए-तालिबान ने ली है । पेशावर प्रशासन ने शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी है और युनिवर्सिटी की तरफ आने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है । स्थानीय मीडिया के मुताबिक करीब ३ नकाबपोश हमलावर युनिवर्सिटी के पास निदेशालय में घुसे और फायरिंग शूरु कर दी । इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के मुताबिक, हमले में सेना के दो जवान भी घायल हुए है जिन्हें मिलिटरी होस्पिटल पहुंचाया गया है । आईएसपीआर ने अभी तक ३ आतंकवादी के मारे जाने की भी पुष्टि की है । हालांकि, कुछ खबरों के मुताबिक ४ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है । एसएसपी ओपरेशन सज्जाद खान ने बताया कि ५ हमलावर सूइसाइड जैकेट पहने हुए है । खैबर पख्तूनवा पुलिस के मुताबिक सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है । आतंकियों के पास से सूइसाइड जैकेट्‌स, ३ ग्रेनेड, २ बम और एक पिस्टल बरामद की गई है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह ८.१५ बजे के आसपास गोलीबारी शुरू हुई थी, जब वे सो रहे थे । एक छात्र ने बताया कि वह और उसके दोस्त गोलीबारी की आवाज सुनकर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसके दो दोस्त फायरिंग में घायल हो गए । बीते एक हफ्ते में पेशावर में यह दुसरा आतंकी हमला है ।

Related posts

पाक में चीनी नागरिको की सुरक्षा के लिए खास फोर्स

aapnugujarat

ભારત વિરુદ્ધ હવે આઇએસઆઇએસ નવું તહેરિક-જેહાદ-એ-ઇસ્લામી નામનું સંગઠન ઉભું કરવામાં વ્યસ્ત

aapnugujarat

૨૦૨૦ની રાષ્ટ્રપતિ ચૂંટણીની રેસમાં હું નથી : હિલેરી ક્લિન્ટન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1