Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक में चीनी नागरिको की सुरक्षा के लिए खास फोर्स

कजाकिस्तान के राजधानी अस्ताना में शंधाई सहयोग संगठन सम्मेलन के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जिस तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अनदेखी की, उसके बाद इस्लामाबाद इस नुकसान की भरपाई करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है । पाकिस्तान चीन को मनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है । चीन और पाकिस्तान के रिश्ते काफी पुराने और गहरे माने जाते है । ऐसे में जब चिनफिंग नवाज से नहीं मिले, तो सबका हैरान होना स्वाभाविक था । खबरो के मुताबिक, इस सम्मेलन से कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में रह रहे चीन के २ नागरिको को बलुचिस्तान से किडनैप कर लिया गया । इस्लामिक स्टेट ने बाद में इन दोनो को मार डाला । बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिको की सुरक्षा पर इस्लामाबाद द्वारा खास ध्यान नही दिए जाने से चीन काफी नाराज है और इसी नाराजगी को जाहिर करने के लिए चिनफिंग ने एससीओ सम्मेलन में सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान की अनदेखी की । अब पाकिस्तान चीन को मनाने के लिए एक खास फोर्स बना रहा है, जिसका काम विदेशियो की हिफाजत करना होगा । जाहिर है, पाकिस्तान भले ही इसे विदेशियो की सुरक्षा का नाम दे, लेकिन असलियत में उशका मकसद केवल चीन के नागरिको की हिफाजत करना है । चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा से जुडी परियोजनाओं के कारण चीन के सैकडो नागरिक पाकिस्तान में रह रहे है । इस परियोजना बलुचिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजांग प्रांत से जोडता है । यह गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कई अहम हिस्सो से भी होकर गुजरता है । पिछले हफ्ते चीन की और से जारी एक बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान में उसके जिन २ नागरिको की हत्या की गई, वे सीपीइसी के लिए काम नहीं कर रहे थे । सीपीईसी की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने पहले ही १५,००० सैनिको और अधिकारीयो की एक खास टुकडी का गठन किया था । अब चीन के नागरिको की सुरक्षा के लिए खास इंतजार कर पाकिस्तान पेइचिंग की नाराजगी खत्म करना चाहता है । खैबर पख्तुख्वा के गृह व जनजातीय के गृह व जनजातीय मामलो के सचिव अहमद खान ने बताया, हमने मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की और हमारे प्रांत में काम कर रहे चीन नागरिको का पुरा ब्योरा जमा करने का फैसला किया ।

Related posts

પાક.માં મતદાન પૂર્ણ : ઈમરાન ખાનને લીડ

aapnugujarat

उत्‍तर कोरिया द्वारा हथियार परीक्षण के बाद वार्ता करने तैयार हुआ US

aapnugujarat

अफगान में डैम बनाने में भारत के मदद के प्रस्ताव से पाक नाराज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1