Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में सिनियर सीटिजनो के खिलाफ ३६२ गुनाह दर्ज

सिनियर सिटीजनो के खिलाफ गुनाहो की संख्या मामले में मुंबई प्रथम स्थान पर और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है । अहमदाबाद में साल २०१५ में सीनियर सिटीजनो के खिलाफ १७ गुनाह बने थे । जबकि साल २०१६ में सिनियर सिटिजनो के खिलाफ ३६२ गुनाह दर्ज हुए है । यानि की कुल गुनाहो के मामले में १०.२ फीसदी गुना अहमदाबाद में बने है । दुसरी और मुंबई में साल २०१६ में १२१८ गुना सिनियर सिटीजनो के खिलाफ दर्ज हुए है । साल २०१५ में यह संख्या ११२१ थी । सबसे खतरनाक पहलू यह है कि महिलाएं घर के बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी महफूज नहीं हैं । २० लाख से ज्यादा आबादी वाले १९ महानगरों की तुलना में राजधानी महिलाओं के खिलाफ अपराध, बलात्कार और क्राइम रेट जैसे कई मानकों पर पहले नंबर पर रही । देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश गंभीर अपराधों के मामले नंबर १ पर रहा । वर्ष २०१६ में हर दसवां अपराध युपी में हुआ । सबसे ज्यादा क्राइम दिल्ली में दर्ज हुए । आईपीसी के तहत २०१६ में दर्ज आपराधिक मामलों में दिल्ली पुरे देश में टॉप पर रही । यहां क्राइम रेट सबसे अधिक ९७४.९ रहा । १९ महानगरों में भी सबसे ज्यादा ३८.८ प्रतिशत केस दिल्ली में दर्ज हुए । महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध दिल्ली में हुए, १९ महानगरों में सबसे अधिक ३३ प्रतिशत मामले दिल्ली में दर्ज हुए । रेप के ४० फीसदी मामले यहां हुए ।

Related posts

નવરાત્રિની ખરીદી માટે ખેલૈયાઓમાં થનગનાટ

editor

હિંમતનગર નગરપાલિકા પ્લાસ્ટિક મુક્ત શહેર બનાવવા શહેરમાંથી ૩૦૦ કિલો પ્લાસ્ટીક જપ્ત

aapnugujarat

शहर में दुकानों में चोरी करती गैंग के तीन साथी गिरफ्तार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1