Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात के ८ बड़े शहरी इलाकों में बीजेपी मजबूत

गुजरात विधानसभा चुनाव में एक दूसरे को पराजित करने की रणनीति पर बीजेपी और कांग्रेस सभी कोशिश कर रही है । शहरी और ग्राम्य इलाकों में किसकी कितनी पकड दिख रही है इस बारे में भी अपनी अपनी ओर से मूल्यांकन किया जा रहा है । पिछले छह चुनावों पर निगाहे की जाए तो सरलता से जाना जा सकता है कि शहरी इलाकों में बीजेपी का प्रभुत्व रहा है । जब तक शहरी इलाकों में कांग्रेस पार्टी बीजेपी तरह ही सफलता हांसिल नहीं करती तब तक वह बीजेपी को हरा नहीं सकती । जानकार लोग भी यह बात स्वीकार करते हैं । साल २००७ तक सभी २८ सीटों और साल २००७ के बाद सीमांकन के बाद सीटों की संख्या बढी है । फिर भी बीजेपी ने अपना प्रभुत्व कायम रखा है । सीमांकन के बाद साल २०१२ के चुनाव में बीजेपी ने कुल ३९ सीटों में से ३५ सीटों पर जीत दर्ज की थी । दूसरी और कांग्रेस पार्टी को सिर्फ चार सीटों से संतोष करना पडा था । इन चार सीटों में अहमदाबाद में दो और जामनगर -राजकोट में कांग्रेस को एकएक सीट मिली थी । हकीकत में साल १९९० बाद से ही कांग्रेस पार्टी की हालत खराब होने लग गई थी । साल १९९० में जब बीजेपी ने कुल १८२ विधानसभा सीटों में से १४३ सीटों पर चुनाव लडा तब भी १८ सीटें जीती थी । कांग्रेस पार्टी की शहरी इलाकों में दुर्दशा १९९० से शुरु हुई और साल २०१२ तक जारी रही है । साल १९९० में कांग्रेस पार्टी को सिर्फ चार सीटें मिली थी । जनता दल को सात सीटें मिली थी । साल २००७ की बात की जाए तो कांग्रेस पार्टी को सिर्फ छह सीटें मिली थी । अहमदाबाद, बडौदा, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ, गांधीनगर में बीजेपी का प्रभुत्व रहा है । इन सभी म्युनिसिपल कार्पोरेशन में मजबूत स्थिति लगातार बढी है । साल २०१७ में यदि बीजेपी की जीत होगी तो भी इसमें गुजरात के आठ बडे शहरों की भूमिका अहम रहेगी । बीजेपी इन सभी आठ म्युनिसिपल कार्पोरेशन में शासन कर रही है । २०१५ में जब स्थानिक चुनाव गुजरातभर में हुए तब कांग्रेस ने जिला-तहसील पंचायतो में सफलता हांसिल की थी किन्तु म्युनिसिपल कार्पोरेशन में उसे बडी सफलता नहीं मिली थी । बीजेपी की और से शहरी इलाकों में लोगोंने विश्वास जगाए रखने में सफलता मिली है । शहरी इलाकों में साल १९९० के बाद से अच्छे कार्यकर्ता की वजह से बीजेपी मजबूत स्थिति में रही है । शहरी इलाकों में कांग्रेस पार्टी के लिए अब भी मुश्किल बनी हुई हैं । कांग्रेस के लिए यह बडी चुनौती है ।

Related posts

અમદાવાદ એસઓજી ક્રાઈમ બ્રાન્ચે નકલી દસ્તાવેજો બનાવનાર પાંચ જેટલા શખસોની ધરપકડ કરી

aapnugujarat

સરદારનગરના બુટલેગર રાજુ ગેંડીની ધરપકડ

aapnugujarat

ડભોઈના ધારાસભ્ય શૈલેષ મહેતાએ ડભોઈ રેલવે સ્ટેશનની મુલાકાત લીધી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1