Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोदी के नेतृत्व में इमानदारी की ओर चल पडा : रुपाणी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणीने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्वमां देश अब इमानदारी की तरफ चल पडा है, सीएसओ की और से जारी कियो गये आंकडो को जारी करते हुए बताया गया कि देश का विकास दर अब ६.३ फिसदी हो गया है. मुख्यमंत्रीने बताया कि देश के अर्थतंत्र मे अब सुधार हो रहा है. उन्होने दावा किया कि जीडीपी के आंकडे जारी होने के बाद देश के लोगो मे खुशी दिख रही है. रुपाणीने बताया कि केन्द्र मे भाजपा के नेतृत्व मे सरकार सभी तरह से आगे बढ रही है. मेन्युफेकचरिंग ग्रोथ वढकर अब सात फिसदी हो गया है. दुसरी और प्राइवेट केोर्पेरट सेक्टरमां ग्रोथ रेट ११.४ फिसदी हो गइ है. युटीलिटी सर्विस ग्रोथ ७.६ फिसदी और निर्माण क्षेत्र मे ग्रोथ रेट अब बढकर २.६ फिसदी हो गया है. मुख्यमंत्रीने कहां कि देश ने नोटबंदी अने जीएसटी को लोग स्वीकार कर चुके है. उन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय देश का जीडीपी दर ८.४ फिसदी था. युपीए के शासन काल के दौरान जीडीपी दर घटकर ४.८ फिसदी हो गइ थी. मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही एकबार फिर औसत ७.५ फिसदी है. भारत अब आर्थिक रुप से विश्व मे महाशक्ति के रुप मे आगे वढ रहा है ।

Related posts

હિંમતનગર ખાતે હરિઓમ સોસાયટી શ્રી સિદ્ધિવિનાયક મંદિર દ્વારા ગણેશ મહોત્સવ ઉજવાયો

aapnugujarat

अहमदाबाद में भी १० इंच बारिश : चारों तरफ जलभराव

aapnugujarat

દેશમાં વાજપેયીજીની પુષ્પાજંલિ સભાનું આયોજન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1