Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोदी तीन और चार दिसंबर को एक बार फिर गुजरात में

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और गुजरात के प्रदेश प्रभारी भुपेन्द्र यादव ने आज बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर गुजरात में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे है । आक्रमक प्रचार करने के लिए मोदी एक बार फिर तीन और चार दिसंबर को गुजरात पहुंचेंगे । इन दो दिनों में मोदी सात विकास रैली को संबोधित करेंगे । गुजरात में मोदी को पुरा सन्मान और आशीर्वाद लोगों का मिला है । चार चार दशक तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी आज भी कोइ विषय पर जवाब देने की स्थिति में नहीं है । यादव ने बताया कि २२ साल के बीजेपी के शासन से पहले कांग्रेस के शासन के दौरान रथयात्रा में हिंसाए हुआ करती थी । कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं थी । किसानों की हालत खराब थी । नर्मदा योजना को रोकने के काम लगातार किए जा रहे थे । कांग्रेस पार्टी के पास कोइ नेता और नियत नहीं हैं । देश के लोगों को और विशेषकर गुजरात के पाटीदार समाज के लोगों को गुमराह करके विभाजन के प्रयास उसकी ओर से किए जा रहे है । संविधान की गलत परिभाषा की जा रही है । मिडिया के लोगों के सामने आने की उनकी हिंमत नहीं है । बीजेपी की लोकतंत्र के प्रति आस्था रही है । लोगों के बीच रहने की बीजेपी लोगों की आदत बन चुकी है । उन्होंने कहा कि बीजेपी महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम किए जा रहे है । गुजरात महिला मोर्चा की और से मंडल स्तर की लगभग ५००० से अधिक महिलाएं कल शुक्रवार के दिन शाम ४.३०बजे से ५ बजे तक मोदी एप के माध्यम से सीधे तौर पर बात करेंगी । बीजेपी टेक्नोलोजी का अधिकतर उपयोग हो उस पर ध्यान दे रही है । प्रधानमंत्री के तीन और चार तारीख के कार्यक्रम तैयार कर लिए गए हैं । कार्यक्रम के अनुसार मोदी तीन दिसंबर को सुबह १०.३० बजे भरुच पहुंचेगे, १२.३० को सुरेन्द्रनगर, शाम सात बजे राजकोट पहुंचेंगे । इसी तरह चार दिसंबर को सुबह १० बजे धरमपुर, दोपहर १२ बजे भावनगर, २ बजे जूनागढ और चार बजे जामनगर पहुंचेंगे ।

Related posts

૭૦ વર્ષ બાદ અમેઠીમાં કલેક્ટર ઓફિસ બની છે : શાહના પ્રહારો

aapnugujarat

છોટા ઉદેપુર: નસવાડીના અધિક મદદનીશ ઈજનેર 2 લાખની લાંચ લેતા ઝડપાયા

aapnugujarat

दशरथभाई पटेल को वीरमगाम तहसील कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किया गया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1