Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ग्रामीण इलाको में प्रदर्शन पर कांग्रेस की नजर

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी इस बार अच्छे प्रदर्शन की आशा रख रही है । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ग्रामीण इलाको में अच्छा प्रदर्शन किया है । १९८५ बाद से गुजरात में कोई चुनाव नहीं जितने के बाद इस बार कांग्रेस पार्टी ने पुरी ताकात लगा दी है । शहरी सीटो में कांग्रेस का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा किन्तु कांग्‌्रेस पार्टी ने ग्रामीण इलाको में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है । पिछले पांच चुनाव में ग्रामीण सीटों पर पार्टी ने ३० फीसदी से ज्यादा सीटे जिती है । साल २०१२ की बात की जाए तो कांग्रेस पार्टी ने साल २०१२ में ग्रामीण इलाको में ४३ सीट हासिल की थी । बीजेपी को ५० सीटे मिली थी । इससे पहले के चार चुनाव में ग्रामीण सीटो की संख्या ११५ रही थी । जो घटकर सीमांकन के बाद ९८ हुई । साल १९९० के परिणाम आश्वर्य जनक थे । इस साल जनतादल ने बीजेपी से ज्यादा ५८ सीटे जिती थी । बीजेपी को ३३ सीटे मिली थी । कांग्रेस पार्टी को २४ सीटे मिली थी । साल १९९० के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही गुजरात में सिधी टक्कर रही है । कांग्रेस पार्टी की संख्या इसके बाद ३० और ४० के बीच रही है । दुसरी और बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यह संख्या ५० से ७५ तक पहुंचाई है । यदि कांग्रेस विधानसभा में बहुमती के साथ जितती है तो ग्रामीण इलाको में अपने प्रदर्शन को और अधिक अच्छा करने की जरूरत रहेंगी । ग्रामीण सीटो पर कांग्रेस पार्टी शहरो के तुलना में मजबुत रही है । उदाहरण के तौर पर कांग्रेस पार्टी ने २०१२ में ६१ सीटे जिती थी जिसमें से ४३ सीटे ग्रामीण इलाको में से जिती थी । इस बार पाटादीर,आबोसी, आदिवासी, और दलित समाज के लोगो को साथ लेकर चल रही कांग्रेस पार्टी को हार्दिक पटेल का भी समर्थन मिला है । इसके अलावा अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी का भी समर्थन मिला है । साल २०१५ में स्थानिक चुनाव के जो परिणाम आए थे वह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे थे । २३० तालुका पंचायत में कांग्रेस पार्टी के मत हिस्सेदारी बड़ी थी । मत हिस्सेदारी में ३.५९ फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी । जिला पंचायतो में कांग्रेस पार्टी के मत हिस्सेदारी ३.८६ फीसदी तक बढी थी । तालुका पंचायतो में बीजेपी के मत हिस्सेदारी ५ फीसदी घटी थी । जिला पंचायतो में मत हिस्सादारी ६ फीसदी तक घटी थी । अब कांग्रसे पार्टी १४६ तालुका पंचायत में सत्ता में है । २३ जिला पंचायत में अंकुश है । दुसरी और बीजेपी ८ जिला पंचायत और ८९ तालुका पंचायत में अंकुश है । कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन इस बार अच्छा रहेगा ऐसी बात लोग कर रहे है ।

Related posts

અમદાવાદમાં ગેરકાયદે ડોમ, શેડ સહિત માળખા તોડવાનું શરૂ

aapnugujarat

ગરમી વચ્ચે પાણીજન્ય રોગના કેસોમાં થયેલો નોંધપાત્ર વધારો

aapnugujarat

યુપીમાં પણ બનાસ ડેરી ૭૦૦ ગણું ઉત્પાદન કરશે : ચૌધરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1