Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोदी किसानो की लोन क्यों माफ नही करते है : राहुल

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी भी आज आक्रमक प्रचार करते हुए दिखे । राहुल ने आज दोपहर सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके सौराष्ट्र में चुनाव प्रचार का आरंभ किया । विशाल जनसभा को संबोधन करते हुए राहुल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर एक बार फिर प्रहार किए । राहुल गांधी ने कहा कि पिछले २२ सालो से गुजरात में स्वैच्छिक रुप से सरकार चल रही है । मोदी, अमित शाह, विजय रुपाणी आकर उनके मन की बात कहकर चले जाते है । आपकी बीजली, पानी ओर जमीन मोदी लेकर चले जाते है और उनके मन की बात कह जाते है । किन्तु आप के मन की बात कभी नही सुनते । जब कांग्रेस की सरकार होगी तब मन की बात लोगो की सुनी जाएगी । उन्होंने कहा कि मोदी हमेशा लोगो से लेते रहे थे । गरीबो से पास भी गब्बर सिंग टेक्स लेते है । कांग्रेस पार्टी ने देश में मनरेगा योजना लागू की और ३५ हजार करोड़ रुपये खर्च किए । मोदी ने एक कंपनी ताता नेनो को दे दी । मनरेगा योजना लोगो को रोजगारी उपलब्ध करा रही थी । मोदी ने लोगो की रोजगारी छीन ली है । देश में अमीर उद्योगपतिओं की लोन माफ की जा रही किन्तु किसानो के लोन नही माफ हो रहे है । उन्होंने कहा कि किसानो को उनके उत्पादन के बदले में पुरी किंमत नहीं मिल रही है । राहुल गांधी ने कहा कि उनके शासन में कपास, मुगफली समेत सभी उत्पादनो में किसानो को अच्छी किंमत मिल रही थी । नोटबंदी और जीएसटी के कारण लाखो लोग बेरोजगार हो चुके है । १५ लाख रुपये सभी के खाते में जमा करने की बात अभी अधुरी रही है । देश में लाखो लोग बेरोजगारी के चलते मुश्किल में है । शिक्षण और आरोग्य की सेवा खराब हालात में है ।

Related posts

રાહુલ ગાંધીને આરતી કેવી રીતે કરવી તે આવડતું નથી : જીતુ વાઘાણી

aapnugujarat

અમિત શાહ સામે આચારસંહિતા ભંગની કોંગ્રેસ દ્વારા ફરિયાદ

aapnugujarat

ચીનની અગ્રણી કાર કંપની હાલોલ ખાતે રોકાણ કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1