Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात के पाटीदारो को गुमराह किया जा रहा है : नितिन पटेल

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल आज कांग्रेस पार्टी पर जनकर हमला बोला । नितिन पटेल ने आरक्षण के मुद्दे पर विशेष तौर पर बात की । नितिन पटेल ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर भूतपूर्व मंत्री कपिल सिब्बल के विरोधाभासी बयान आ रहे है । गुजरात के पाटीदार समाज के लोगो को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है । नितिन पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की फोर्म्युला पाटीदार समाज के लोगो को गुमराह कर रही है । नितिन पटेल ने बताया कि कांग्रेस के नेताओं ने गलत बात फेलानी की एक तरफ से स्पर्धा चल रही है । पुरे चुनाव में सबसे अधिक गलत बात फेलाने वाले कांग्रेसी नेताओं को सोनिया गांधी की तरफ से अवोर्ड दिया जाएगा । कुछ पाटीदार युवको क हथियार बनाकर पुरे समाज के साथ विश्वासघात करने के षडयंत्र रचे जा रहे है । नितिन पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और पास के बीच जो डील हुई है उसके अनुसार ५० फीसदी से अधिक आरक्षण देने की कांग्रेस ने बात की है । नितिन पटेल ने आक्षेप करके बताया कि गुजरात में चल रहे आरक्षण आंदोलन के संघभ में कांग्रेस और उनके नेता तथा सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने पाटीदार लोगो को अनामत के बारे में लोलीपोप दी है । यही कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट की बेंचो के फेसलो को बताकर इससे पहले मामला अलग तरीके से प्रस्तुत किया था । कपिल सिब्बल ने इससे पहले कहा था कि ५० फीसदी से अधिक आरक्षण नहीं हो सकता । किन्तु अब अलग बात कर रहे है । गुजरात में पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर समाज के लोगो गुमराह करने का प्रयास हो रहे है ।

Related posts

રીક્ષામાંથી ગઠિયા ૩૪ લાખના ઘરેણાની તફડંચી કરીને ફરાર

aapnugujarat

कोरोना टेस्ट के लिए अब डॉक्टर की सिफारिश या प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं

editor

अहमदाबाद शहर में महामारी के केस में वृद्धि

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1