Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस पार्टी आर्मी चीफ को सड़क का गुंड़ा कह चुकी है : केन्द्रीय मंत्री सीतारामन

केंद्रीय रक्षा मंत्री और गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी निर्मला सीतारामन ने पत्रकारो से बातचीत की । उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गुजरात चुनाव प्रसार के दौरान आए तब राज्य कि जनता की और से प्रश्न किए थे । किन्तु यह लोग जवाब नहीं दे पाए है । गुजरात में आकर गुजरात के विकास के बारे में गलत जानकारी दे रहे है । राहुल गांधी सवालो के जवाब देने के बदले दुसरे लोगो की और से लिखि गई स्किप्ट पड़ रहे है । निर्मला सीतारामन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी १० साल से शासन में थी । गुजरात में पिछले २२ साल से विपक्ष की भूमिका में रही है । गुजरात की जनता ने कांग्रेस को पिछले चार बार से अस्वीकार किया है । गुजरात की जनता को कांग्रेस पर बिलकुल विश्वास नही है । लोकशाही के मुल्यो को समजकर प्रजा के सवालो के जवाब देने की सभी की जिम्मेदारी है । २०१२ में कांग्रेस ५७ विधायक जीते थे । किन्तु उनके विधानयको को बचा ने में सफलता नहीं मिली है । गुजरात में जब बाढ की स्थिति थी तब कांग्रेस के विधायक मोज मस्ती करने के लिए बैग्लोर चले गए थे । मुश्किल घड़ी में कांग्रेस पार्टी के सदस्यो को विपक्ष की जवाबदारी निभाने का समय था किन्तु कांग्रेस ने ऐसा नही किया । सीता रामानने कहा कि गुजरात की जनता कांग्रेस पार्टी को किसी किमत पर स्विकार नहीं करेंगी । कांग्रेस पार्टी हमेशा नकारात्मक राजनिती करती रही है । कांग्रेस किस मुह से गुजरात आ कर मत मांग रही है । कांग्रेस के हाल के प्रभारी अशोक गेहलोत ने उत्तर गुजरात के लिए महत्वपूर्ण सुजलाम सुफलाम योजना को रोकने के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया था । गुजरात में बहुत से काम रोके गए थे । सीतारामन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है । जब भी चुनाव आते है तब कांग्रेस पार्टी के लोग मोत के सोदागर, चाय बेचनेवाले, खुन की दलाली का शब्दो का उपयोग करते है । सर्जीकल स्ट्राइक पर भी प्रश्न उठाए जाते है । सीतारामन ने कहा कि आर्मी चीफ को गुंडा तक कह दिया है । जिससे जवानो का अपमान हुआ है ।

Related posts

૬ જાન્યુઆરીથી અમદાવાદામાં પતંગોત્સવનો પ્રારંભ

aapnugujarat

અખિલ ભારતીય નિગરાની સમિતિના પ્રમુખ કલ્પેશભાઈ વાઢેરને જન્મદિનની શુભેચ્છા

editor

બિસ્માર રસ્તાથી અકસ્માત થાય તો વળતર કોર્પોરેશન ચૂકવશે : હાઇકોર્ટની ઝાટકણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1