Aapnu Gujarat
Uncategorized

नोटबंदी और किसानो से जुड़े मुद्दो को लेकर मोदी पर हमला :राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मिशन गुजरात में पुरी ताकत झोंक दी है । राहुल शुक्रवार को महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर पहुंचे । यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला । पोरबंदर में नवसर्जन मच्छीमार अधिकार सभा में मुछामारों को संबोधित करते हु कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, तब हम आफको डीजल पर सब्सिडी देते थे, ५ लाख लोगो को यह सब्सिडी दी जाती थी और इस पर सरकार का ३०० करोड़ रुपये लगता था । आपको ३०० करोड़ की सब्सिडी नहीं देते लेकिन टाटा नैनो बनाने के लिये ३३००० करोड़ रुपये दे देते हैं, अगर बड़ा उद्योगपति मोदी जी से पैसा मांगे, तो ३३००० करोड़ रुपये दे देतें है । एक तरफ एक व्यक्ति को ३३००० करोड़ रुपये, दुसरी तरफ करोड़ो लोगो को मिलने वाले ३०० करोड़ रुपये भी छीन लिए । मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को कठघरे में खड़ा करते हुए राहुल ने कहा, नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगते थे, तब क्या किसी सूट-बूट वाले को देखा था । मैं बताता हूं क्यों नहीं देखा, क्योंकि वे पहले से ही बैंक के अंदर पीछे घुस के एसी में बैठे थे । राहुल ने इस दौरान कहा, पुरे देश में किसान कर्जा माफ करने की बात कर रहा है, पिछले साल हिन्दुस्तान के सबसे बड़े १० उद्योगपतियों का नरेंद्र मोदी जी ने खुल १ लाख ३० हजार करोड़ रुपया माफ किया । मछुआरों ने कहा था कि जो काम किसान करता है, वही काम मछुमारा करता है, मछुआरों के लिये अलग मंत्रालय होना चाहिए और हमारी सरकार बनेगी तो हम ये काम करके दिखाएंगे । राहुल ने साथ ही कहा कि गुजरात केवल ५-१० उद्योगपति का नहीं है । यह किसानो, मजदुरों और छोटे व्यापारियों का है । कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, २२ साल से गुजरात के सबसे अमीर लोगों की आवाज विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय में सुनी गई, आपकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचती । इसे हम बदल कर दिखाएंगे । जब कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी, तो हमारे दरवाजे आपके लिए खुले होंगे, चाहे वह विधानसभा हो या मुख्यमंत्री कार्यालय, गुजरात की जनता जो कहेगी उसके बल पर सरकार चलाएंगे और राहुल ने कहा कि मोदी हर हप्ते मन की बात कहते है लेकिन किसी की मन की बात नही सुनते हम जब आएगे तो हम हमारी मन की बात नहीं लेकिन जनता की मन की बात सुनेंगे और उस पर काम करेंगे । उन्होंने बापु से जुड़ी स्मृतियों को देखा । राहुल के साथ कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी मैौजुद रहे । राहुल ने इसके अलावा पालघर मरीन इंजिनियरिंग वर्क्स का भी दौरा किया । यहां उन्होंने मशीन और बोट पाट्‌र्स बनाने वाले कामगारों से मुलाकात भी राहुल ने की ।

Related posts

ગોમટા ગામના ખેડૂત ફરવા ગયા મહાબળેશ્વર અને ત્યાંથી સ્ટ્રોબેરી ફ્રુટની ખેતી લઈ આવ્યાં

editor

સુરતમાં ભાઈએ ભાઈની કરી હત્યા

editor

રાજ્યનાં દક્ષિણ દ્વારે મેઘરાજી એન્ટ્રી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1