Aapnu Gujarat
Uncategorized

बीजेपी ने ही गुजरात को कर्फ्युमुक्त बनाया : शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भावनगर के गुलिस्ता मैदान में विशाल सभा को संबोधित किया । इस संबोधन में उन्होंने बताया कि साल २०१७ के गुजरात विधानसभा चुनाव कोई दो राजकीय पार्टी के बीच नहीं है किन्तु यह चुनाव वंशवाद, जातिवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासवाद के चुनाव है । यह चुनाव में विकासवाद ही आखिरकार विजेता घोषित होगा । गुजरात की प्रगति अधिक होगी । उन्होंने कहा कि चुनाव हंमेशा मुद्दो पर लडने चाहिए । कांग्रेस पार्टी के पास नरेन्द्र मोदी का विरोध के सिवाय अऩ्य कोई मुद्दे नहीं है । जिन पर गुजरात और देश के लोग ही नहीं पूरी दुनिया गौरव अनुभव कर रही है वे मोदी के खिलाफ विरोध कर रहे है । कांग्रेस पार्टी कौन से मुद्दे पर चुनाव लड रही है । यह बात भी स्पष्ट करे । बीजेपी विकास के मुद्दें को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है । गुजरात १९८५ से १९९५ के समय तक जातिवाद के जहर से ग्रस्त रहा है । अस्थिरता का शासन रहा है । भाजपा ने विकासरथ को आगे बढाया है । भावनगर की जनता को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों का आभार मानते है । उन्होंने बताया कि गुजरात में भाजपा की स्थिर सरकार के कारण ही २४ घंटे बिजली मिलने लगी है । अंधेरे दूर हुए है । टेन्करमुक्त गुजरात हुआ है । कर्फ्युमुक्त गुजरात बना है । कांग्रेस के १० साल सोनिया-मनमोहनसिंह के शासनकाल के दौरान गुजरात को जो अन्याय का सामना करना पडा है उस बात से कोइ इन्कार नहीं कर सकता । सरदार पटेल के साथ लगातार अन्यया क्यों हुआ । भारतरत्न उन्हें क्यों नहीं मिला । संसद भवन में उनकी तसवीर क्यों नहीं लगी । सरदार सरोवर बांध के कामों में अडचणें क्यों खडी की गई । गुजरात के लोगों को पानी से वंचित क्यों रखा गया यह सभी प्रश्न करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर प्रहार किए । अमित शाह ने दावा किया कि गुजरात की जनता जातिवाद के बदले विकासवाद को मत देगी । बीजेपी १५० से उपर सीटें जीतेगी । अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी गुजरात आकर गुजरात को बदनाम कर रहे है । गुजरात को एक पर्यटन सेन्टर के रुप में नहीं गिनकर गुजरात की यात्रा करने की अमित शाह राहुल गांधी को सलाह दी । अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की भी निंदा की । उन्होंने कहा कि पी चिदम्बरम कश्मीर की आजादी की बात कर रहे है । रोहिग्या मुस्लिमों के मामले में कांग्रेस का रवैया क्या रहा है इस बारे में जानकारी देने के लिए अमित शाह ने कांग्रेस को चुनौती दी ।

Related posts

कोरोना काल में बर्बाद हुआ ऑटो सेक्टर

editor

તાઇવાન રોકાણકારોને ગુજરાતમાં ઇન્વેસ્ટમેન્ટ માટે મુખ્યમંત્રીશ્રીનું ઇંજન

aapnugujarat

વાસણામાં જ્વેલર્સની દુકાનમાં તસ્કરો ત્રાટક્યાં

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1