Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट पश्चिम में सबसे रोमांचक टक्कर रहेगी

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और इन्द्रनील के बीच राजकोट पश्चिम सीट पर सीधी स्पर्धा रोमांचक रहने की संभावना है । मुख्यमंत्री गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार इन्द्रनील के खिलाफ चुनाव लडेंगे । इस बार गुजरात विधानसभा के चुनाव को लेकर गर्मी देखी जा रही है । रुपाणी और कांग्रेस के उम्मीदवार राजगुरु ने अपनी अपनी दावेदारी कर दी है । एक ओर विजय रुपाणी के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी कलेक्टर आफिस पर पहुंचे । दूसरी और मुख्यमंत्री के साथ बडी संख्या में लोग भी दिखे । रूपाणी ने यहा उम्मीदवारी पत्र दाखिल करने से पहले रेली की जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा और प्रधान कौन बनेगा यह दूसरी बात है । विकास के लिए मत देने की उन्होंने अपील की । राजकोट पश्चिम सीट बीजेपी के लिए हंमेशा के लिए सुरक्षित सीट रही है । १९७५ में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के रूप में गुजरात में भगवा पार्टी के स्थापक में से एक अरविंद मणियार ने यहा से जीत हांसिल की थी । विजय रुपाणी भी यहां से साल २०१२ में विजेता हुए थे । विजय रुपाणी ने अपने केरियर कि शुरुआत करने के बाद १९८७ में आरएमसी में काउन्सिलर चुने गए थे । १९९७ में राजकोट के मेयर बने थे । फरवरी २०१६ में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपाणी की पसंदगी की गई थी । साल २००६ से साल २०१२ के बीच राज्यसभा के सांसद के रुप में भी विजय रुपाणी काम कर चुके है । २०१५ में परिवहन, लेबर मिनिस्टर आनंदीबेन सरकार में बने थे ।

Related posts

મુંબઇમાં ડેલ્ટા પ્લસ વેરિએન્ટથી પ્રથમ મોત

editor

જામનગરમાં વકીલની હત્યા બાદ સમાધાન અર્થે ગયેલા વકીલ ઉપર પિતા-પુત્ર દ્વારા હુમલો

aapnugujarat

૧૧ સપ્ટેમ્બર-૨૦૧૭ના રોજ રાજકોટ જિલ્લા માટે એરફોર્સ ભરતી મેળાનું આયોજન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1