Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राम मंदिर निर्माण के लिए सुन्नी बोर्ड को पैसो का ओफर

आर्ट ओफ लिविंग संस्थापक श्री श्री रविशंकर के मिशन राम मंदिर की कोशिशों को गुरुवार को करारा झटका लगा है । दरअसल, एक चेनल के स्टींग में यह दावा किया गया है कि मंदिर निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पैसो का ओफर दिया जा सकता है । यह ओफर १ करोड़ रुपये से २० करोड़ रुपये तक हो सकता है । इस खुलासे के बाद मंदिर निर्माण के लिए आपसी बातचीत से हल निकालने की श्री श्री की कोशिश के लिए मुश्केल पैदा हो सकती है । अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास मंदिर के बदले पैसे का ओफर की बात कहते देखे जा रहे है । उन्होंने कहा, लोगो की आपस में बातचीत हुई है कि वहां पर मंदिर बने, वहां मंदिर बन गया । मस्जिद का मामला है तो वहां पर अपनी जमीन है । विद्या कुंद के पास वहां पर जमीन दे दी जाएगी ।
उन्होंने कहा, १ करोड़, २ करोड़, १० करोड़, २० करोड़ रुपये दिए जा सकते है । जैसे उनकी खुशी से मंदिर बन जाए । उन्होंने कहा, समझौता यही होगा कि आप पैसे लेकर हट जाओ और मंदिर बनने दो । स्टिंग के दास यह कहते हुए देखे जा सकते है कि सुन्नी वक्फ बार्ड से बात की जाएगी और मुकदमें में खर्च पैसे भी दिए जाएंगे । इस बीच अयोध्या विवाद पर विभिन्न पक्षकारों से बात करने के लिए श्री श्री अयोध्या पहुंच गए है । यहां उन्होंने नृत्य गोपालदास से मुलाकात की । श्री श्री ने बुधवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ और कई अन्य लोगों से मुलाकात की थी । हालांकि गुरुवार को युपी के सीएम ने इस मुलाकात को केवल एक शिष्टाचार मुलाकात बताया था । मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता की कोशिश पर उन्होंने कहा कि अब काफी देर हो चुकी है । योगी ने कहा, यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी । पूर्व परिचित होने के कारण यह एक औपचारिक मीटिंग थी ।

Related posts

પોસ્ટ ઓફિસમાં એન.ઈ.એફ.ટી. અને આર.ટી.જી.એસ સુવિધા શરૂ

aapnugujarat

गैंगस्टर सुख बिकरीवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

editor

શેરબજારમાં ઉથલપાથલ રહેવાના સ્પષ્ટ સંકેતો : કારોબારી સાવધાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1