Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में इस बार १५४ नरेंद्र मोदी वोट करेंगे

शेक्सपीयर करते है, नाम में क्या रखा है । शायद उन्हें यह नहीं पता था कि आने वाले दिनों में नाम ही ब्रैड बन जाएगा । बीजेपी ने कई बार चुनावों मोदी ब्रैड को इनकैश कराया है । इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है । इस बार गुजरात चुनाव में करीब १५४ वोटर्स नरेंद्र मोदी नाम से है । इन १५४ नामों में पीएम नरेंद्र मोदी भी वोटर लिस्ट में शामिल है । पीएम मोदी के डुप्लीकेट भी इस समय काफी डिमांड में है । इसी तरह जिन लोंगो का नाम नरेंद्र मोदी वह भी अपने नाम पर गर्व कर रहे है । यदि पीएम मोदी अब गुजरात के सांसद नहीं है, वह अपना वोट रानिप निर्वाचन क्षेत्र से डालेंगे । पीएम मोदी के साथ कुल १५४ नरेंद्र मोदी भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । एक समय था जब राजनीतिक पार्टियां रणनीति के तहत वोटर्स को कंफ्यूज करने के लिए एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों को टिकट देती थी । लेकिन अब वोटर्स के नाम ही असमंजस में डाल रहे है । पीएम मोदी का नाम अहमदाबाद जिले के वोटर लिस्ट में है । इसी लिस्ट में नरेंद्र मोदी नाम से सबसे अधिक वोटर्स है । अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कुल ४९ वोटर्स इसी नाम से हैं । लिस्ट में सबसे अधिक नाम वाला दुसरा जिला महेसाना है जहां चुनाव आयोेग के अनुसार नरेंद्र मोदी के नाम से २४ वोटर्स इस लिस्ट में है । भारुच जिला इस मामले में तीसरे नंबर पर और सूरत चौथे नंबर पर है । भरूच में १६ और सूरत में १५ नरेंद्र मोदी वोट करेंगे । उत्तरी गुजरात के पाटन और महेसाना जिले में नरेंद्र मोदी नाम से वोटर्स है । पाटन में १३ वोटर्स और बनासकाठा में ११ वोटर्स है । वही सबारकांठा, गांधीनगर और बडौदा में क्रमशः ७,६,६ वोटर्स इसी नाम से है ।

Related posts

कांग्रेस ने गरीबी तो नहीं हटाया लेकिन गरीबों को हटाया : शाह

aapnugujarat

રોડ પેચવર્ક કામમાં સિંગલ ટેન્ડરથી મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશનની સામાન્ય સભામાં દરખાસ્ત રજુ થઈ

aapnugujarat

राज्य के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को निःशुल्क इन्टरनेट के लिए पब्लिक वाईफाई होट स्पोट प्रोजेक्ट कार्यान्वित

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1