Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अमित शाह के गुजरात दौरे पर सभी की निगाहे होंगी

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गुजरात दौरे पर सभी की नजर केन्द्रीत हो गई है । १५० प्लस का लक्ष्य हांसिल करने के लिए जिला वार कार्यक्रम अमित शाह करेंगे । पाटीदार फैक्टर से उभरने पर भी विस्तृत चर्चा होंगी । इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम एप से महिलाओं से रूबरू होंगे । अमित शाह नौ नवम्बर तक के तय दौरे के दौरान वे पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ जिलावार कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता जगदीश भावसार ने बताया कि पांच दिवसीय दौरे पर गुजरात आ रहे शाह चार नवम्बर को गांधीधाम (कच्छ), मोरबी, सुरेन्द्रनगर, भावनगर शहर-जिला, बोटाद, अमरेली एवं अहमदाबाद में कार्यकर्ता-पदाधिकारियों के साथ बैटके कर निर्धारित लक्ष्य पुरा करने का मार्गदर्शन देंगे । पांच नवम्बर को वलसाड, नवसारी, डांग, पंचमहाल, दाहोद, साबरकांठा, अरवल्ली, सात नवम्बर को राजकोट शहर-जिल्ला एवं सूरत महानगर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । आठ नवम्बर को जूनागढ़ शहर-जिल्ला, पोरबंदर, गिरसोमनाथ, भरूच, नर्मदा, आणंद, खेड़ा एवं नौ नवम्बर को सूरत जिल्ला, तापी, जामनगर शहर-जिला, देवभूमि द्धारका, वडोदरा शहर-जिला व छोटा उदेपुर जिले में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे । बताया गया है कि गुजरात विधानसभा के चुनाव में सभी वर्गो को भाजपा के प्रति आकर्षित करने की रणनीति जे जहा प्रदेश से राष्ट्रीय संगठन स्तर से भरसक प्रयास किए जा रहे है । वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद राज्य के लगातार दौरे कर रहे है । वे अब पीएम ऐप के जरिए गुजरात की महिलाओं से रूबरू होंगे । मोदी के सात वार्तालाप के लिए अब तक प्रदेश से २७ हजार से ज्यादा महिला कार्यकर्ताओं का पंजीयन हुआ है ।

Related posts

लगातार छह दिन से शहर में हल्की बारिश का दौर जारी

aapnugujarat

मोदी को क्लीन चीट देने का मामला, SC में जकिया जाफरी की याचिका पर टली सुनवाई

aapnugujarat

નવરાત્રિમાં મા અંબાનું અંબાજી મંદિર ખુલ્લું રહેશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1