Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वस्त्रापुर हत्या केस : तीन लोग आखिर गिरफ्तार हुए

अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर इलाके में वृद्ध महिला की हत्या के गुनाह के संदर्भ में वोन्टेड आरोपी को आखिरकार कांइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है । शहर के वस्त्रापुर पोलिस स्टेशन इलाके में रहने वाली सिनियर सिटिजन महिला की कुछ दिन पहले लुट के इरादे से हत्या कर दी गई थी । जिसे लेकर क्राइम ब्रांच के द्वारा जांच की जा रही थी । क्राइम ब्रांच ने गुनाह की जगह और उसके आसपास के इलाके में मुख्य सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए थे । शहर के अलग-अलग इलाको में सीसीटीवी फुटेज में जांच की गई थी । फुटेज में जांच करने के बाद लाल कलर की हिरोहोन्डा और उस पर स्पिड़ लिखी हुई बाइक दिखी थी । दो बाइक उपर चार लोग शंकास्पद स्थिति में दिख ने के बाद इसमें अधिक जांच शुरु की गई थी । दोनो बाइक तथा चार लोगो के बारे में गुप्त तरीके से जांच करने के बाद कुछ जानकारी मिल गई थी । जांच में जाने को मिला कि लूट और हत्या के गुनहा में सभी चार इसम से तीन लोग दो मोटरसाइकल लेकर रामोल गाम की तरफ से आकर जनतानगर तलावडी होकर सीटीएम चार रस्ता की ओर जाएगे । जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाई थी । जिसके बाद दो मोटरसाइकल चालत को पकडा गया । जांच के बाद इन सभी नाम के बारे में जानकारी मिली । जिन लोगो को गिरफ्तार किया गया उनकी पहचान मोहम्द समीर, महेबुब उर्फ समीर, समशेर उर्फ कालुभाई के रुप में हुई है ।

Related posts

सरसपुर में इतिहास में पहली बार रथ दो घंटे तक रुके

aapnugujarat

અમદાવાદમાં પ્રદૂષણ ઘટાડવા ૧૦૦ જેટલી ઈલેક્ટ્રીક બસોનો પ્રયોગ કરાશે

aapnugujarat

ખેડૂતો નકલી બિયારણનો ભોગ બન્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1