Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

आरबीआई ने कहा अभी जांचे जा रहे वापस आए नोट

नोटबंदी को एक साल पुरे होने वाले हैं । इस पर देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बीच सियासी तनातनी भी शुरु हो गई है । एक तरफ कांग्रेस नोटबंदी की बरसी मनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, बीजेपी ने जश्न की पुरी तैयारी कर रखी है । इस बीच आरबीआई ने कहा है कि वह वापस आए नोटों की जांच कर रहा है । आरबीआई ने कहा,, बैंको में वापस आए ५०० रुपये और १००० रुपये के नोटो की अब भी पूरी तत्परता के साथ करंसी वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए जांच की जा रही है । गौरतलब है कि पिछले साल ८ नवंबर को प्रधानमंत्री ने अचानक ५०० और १००० रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था । एक आरटीआई पर अपने जवाब में केन्दीय बैंक ने कहा, ३० सितंबर तक ५०० रुपये के ११३४ करोड़ नोटों की जांच पुरी हो चुकी है जबकि रद्द हुए १००० रुपये के ५२४.९० करोड़ नोट जांचे जा चुके है । इनकी फेस वैल्यू क्रमशः ५.६७ लाख करोड़ रुपये और ५.२४ लाख करोड़ रुपये है । आरबीआई की और से जानकगारी दी गई है कि प्रोसेस्ड नोटो की कुल वैल्यू करीब १०.९१ लाख करोड़ रुपये है । पीटीआई के एव संवाददाता द्वारा आरटीआई के जरिए मांग गई जानकारी के जवाब में आरबीआई ने कहा, सभी उपलब्ध काउंटिंग मशीनों पर डबल शिफ्ट में स्पेसिफाइड बैंक नोट्‌स जांचे जा रहे है ।

Related posts

૧૦ કંપનીઓ પૈકીની ૮ની મૂડી ૫૪,૫૩૯ કરોડ ઘટી

aapnugujarat

FPI દ્વારા મૂડી માર્કેટમાં કુલ ૮૭૦૦ કરોડનું રોકાણ કરાયું

aapnugujarat

જેમ્સ અને જ્વેલરી ક્ષેત્રે ૩૦ લાખ નવી રોજગારીની તકો ઉભી થવાની શક્યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1