Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सरसपुर में इतिहास में पहली बार रथ दो घंटे तक रुके

भगवान जगन्नाथ की एतिहासिक रथयात्रा को इस बार कई मुद्दो पर रिकोर्ड हुआ हैं जो सबसे पहली बार हुई हैं । जिसमें इस बार रथयात्रा इतिहास में पहली बार भगवान जगन्नाथजी, बहन सुभद्राजी और भाई बलराम जी का रथ अपने ननिहाल सरसपुर में दो घंटे तक रुके । जिसके कारण इस साल सरसपुर में श्रद्धालु भक्तों में शांति से मन भरके भगवान के दर्शन किए । सरसपुर में आज भगवान करीब १२.४५ बजे तक पहुंच गए थे और २.४४ तक रुके थे । दूसरी तरफ इस साल भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के तीनों रथ एक साथ लाइन में खड़े रखे गए । सरसपुर में रणछोड़जी मंदिर के चोक और जागनाथ महादेव के पास विशाल चार रास्ते पर हर साल भगवान के तीनों रथ एक के बाद सीधे लाइन में खड़े रखे जाते हैं लेकिन इस बार पहली बार भगवान के तीनों रथ आडी लाइन में खड़े रहे । रथयात्रा में हर साल सरसपुर ननिहाल में भगवान के रथ करीब १ घंटे तक रुकते हैं लेकिन इस बार करीब २ घंटे तक भगवान अपने ननिहाल में रुके थे । हर साल सरसपुर में रथयात्रा निजमंदिर वापस लौटने की शुरु करे तब सबसे पहले गजराज आगे निकलते हैं । उनके पीछे ट्रक और फिर तुरत ही रथ ले जाते हैं । लेकिन इस बार ट्रक के बाद अखाड़े ले जाए गए । जिसके बाद भगवान के तीनों रथ अखिर में रखे गए । भगवान की यात्रा के लिए शहर में रथ के आसपास भी मंदिर प्रशासन अपने खास सुरक्षाकर्मियों की टीम मौजूद थी । रथयात्रा के दौरान १८ हजार पुलिस जवान नजर रख रहे थे। जिसमें ८ आईजी-डीआईजी, ३२ एसपी, ८४ डीवायएसपी, २२४ पीआई, ५०० पीएसआई, ३ माउन्टेड कैमरा व्हीकल, २ चेतक कमान्डो टीम ३ बीडीडीएस, ५ नेत्र , ५००० वोलन्टियर्स सुरक्षा व्यवस्था में शामिल थे ।उल्लेखनीय है कि, सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से पेट्रोलिंग व कोम्बिंग की प्रक्रिया भी चल रही थी ।

Related posts

નારોલમાં સાતમા માળેથી પટકાતાં મહિલાનું મોત

aapnugujarat

HSRP પ્લેટ લગાવવામાં હજુય અમદાવાદી ઉદાસીન

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામં આજથી ત્રિદિવસીય પ્રારંભાયેલી આદિજાતિ  વિકાસ ગૌરવ યાત્રાને પ્રસ્થાન કરાવતાં રાજ્યમંત્રીશ્રી તડવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1