Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सिविल हस्पताल में ९ बच्चों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए गए

राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल असारवा सिविल हस्पताल में पिछले २४ घंटो में नौ बच्चों की मौत के बात गुजरात सरकार ने जांच के आदेश दे दीए है । शुक्रवार देरात से लेकर शनिवार तक अस्पताल में कम से कम नौ बच्चों की मौत के बात अब जांच के आदेश दिए गए है । अस्पताल में भी खलबली मच गई है । लोगो के आक्रोश से बचने के लिए अस्पताल में देर रात तक पूलिस बल को तैनात किया गया है । अस्पताल में प्रशासन ने बच्चों की मौत को लेकर पुष्टि कर दी है । किंन्तु कारणो के लेकर जांच की जा रही है । गुजरात सरकार ने आज एक निवेदन जारी करके कहा है कि किन संजोगो में बच्चों की मौत हुई है उसे लेकर जांच के आदेश दे दिए है । सरकार ने यह भी कहा है की जिन बच्चों की मौत हुई है उन बच्चों को यहां दुर दुर से लाया गया था । कम वजनके चलते उनकी तबियत खराब दिख रही थी जबकि अन्यों कुछ बच्चों को अन्य घातक बिमारिया भी थी । उन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई थी । मिली जानकारी के मुताबिक जिन ९ बच्चों की मृत्यु हुई है उनमे से पांच बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था । दुसरी और इस अस्पताल में जन्मे हुए चार बच्चों को सांस लेने की तकलीफ थी । सिविल अस्पताल के मेडिकल सुप्रिन्टेन्डन्ट एम.एम. प्रभाकर ने बताया है कि सभी ९ बच्चों का वजन जरुरत से कम था । राज्य के अन्य शहेरी इलाको में इन बच्चों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में लाया गया था । एक बच्चें का वेट सिर्फ १.१ किलोग्राम था । उसे १३० किलोमीटर दुर से अहमदाबाद में लाया गया था । सभी बच्चों को लुनावाडा (महिसागर), सुरेन्द्रनगर, मानसा (गांधीनगर), विरमगाम ( अहमदाबाद जिला), हिंमतनगर (साबरकांठा) में से गंभीर हालत में लाया गया था । उन्हें सिविल अस्पताल के इन्टेन्सिव केर युनिट में भर्ति कराया गया था । किन्तु शनिवार के दिन इन बच्चों की मौते हुई । दुसरे और गुजरात के आरोग्य मंत्री शंकर चौधरी ने बताया है कि सिविल अस्पताल में किसी बच्चें की मौत नहीं हुई है । उल्लेखनीय है कि अगस्त महिने में उत्तर प्रदेश में इसी तरह की घटना बनी थी । गोरखपुर और फरुकाबाद शहेरो के अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी चलते ६० बच्चों की मौत हुई थी । जिससे अस्पताल में खलबली मच गई थी ।

 

Related posts

તોગડિયાને મળવા હાર્દિક અને મોઢવાડિયા પહોંચ્યા

aapnugujarat

કડીમાં થોળ રોડ પરનો અંડરબ્રિજ સ્વિમિંગપુલ બન્યો

editor

अल्पेश ठाकोर दूध और दही में  पैर रखकर राजनीति करता है : हार्दिक पटेल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1