Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सरसपुर में बुटलेगर का आतंक : वाहनों में तोड़फोड़

नशाबंदी की सख्त कानून के अमलीकरण बाद भी शहर में बिना दहशत से शराब बेचते होने का खुलासा एक मां-पुत्र के झगड़े में सामने आया है । गत दिन देर रात को सरसपुर क्षेत्र में स्थित एक चाली में मां-पुत्र के बीच हुए सामान्य झगड़े में बीच में हस्तक्षेप करने के लिए बुटलेगर और इसके साथियों ने आतंक मचाकर २५ से ज्यादा वाहनों की तोड़फोड़ करने पर पुलिसबेडा सक्रिय हो गई है । पुलिस को घटना स्थल से विदेशी शराब के बॉक्स तथा देशी शराब की कई थैली मिली है । स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है आतंक मचानेवाले बुटलेगर शराब तथा नशीली चीजवस्तुओं का खुलेआम बिक्री करते है । सरसपुर क्षेत्र में स्थित विक्रम मिल के सामने पठाण की चाली में रहते नर्मदाबहन छनाभाई पटणी ने दस से ज्यादा लोगों के विरूद्ध गोमतीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है । नर्मदाबहन का पुत्र चिराग गत दिन अपनी रिक्शा लेकर पालनपुर में बालाराम जाने की तैयारी कर रहा था । इस दौरान नर्मदाबहन ने इसे बालाराम जाने के लिए मना करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ था । इस घटना में बुटलेगर स्नेहल मनुभाई त्रिवेदी ने मां-पुत्र को अश्लील गाली देने पर मामला आगे बढ़ गया था । स्नेहल ने तुरंत इसके ४० से ज्यादा साथियों को बुला लिया था और नर्मदाबहन सहित तीन-चार महिला के साथ मारपीट की गई थी । इस दौरान चाली में रहे २५ से ज्यादा वाहनों की तोड़फोड़ करके आतंक मचाया था । घटना की जानकारी गोमतीपुर पुलिस को मिलने पर वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गये थे और आतंक मचानेवाले स्नेहल, मानसिंग, बट्टी, बबलू, गोलू, प्रेम, मनीष, शिवम, पप्पू चोपडा को गिरफ्तार किया गया था । उल्लेखनीय है कि, पठाण की चाली में स्नेहल विदेशी तथा देशी शराब का धंधा करते है तब नशीली चीजवस्तु जैसे कि चरस, गांजा की भी बिक्री करते है । गत दिन पुलिस को घटना स्थल पर से विदेशी शराब के बॉक्स तथा देशी शराब की थैली मिली है । सभी आरोपियों के विरूद्ध में अश्लील शब्द बोलकर तोड़फोड़ करने के लिए अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

ભીમ રથયાત્રા સમિતિ દ્વારા ‘આપણો દીપ, બાબાને સમર્પિત’ સ્મરણાંજલિ કાર્યક્રમ

aapnugujarat

વિશ્વ યોગ દિવસની ઉજવણીમાં સ્વૈચ્છિક સેવાભાવી સંસ્થાઓ સહિત સમાજના વિવિધ વર્ગોને જોડાવા વડોદરા કલેકટરશ્રીનો અનુરોધ

aapnugujarat

ભાજપ ગાંધી-સરદાર પટેલના વિચારોને નાબૂદ કરવા ઇચ્છુક : જ્યોતિરાદિત્યસિંહ સિંધિયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1